बनारस के सभी बिजलीकर्मी कार्य पर वापस लौटे , जल्द से जल्द सभी खराब लाइनो को दुरूस्त करने हेतु संघर्ष समिति ने किया निर्देशित
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा से वार्ता के बाद आज 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल समय के पूर्व वापस लेने की घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के साथ विगत 03 दिसम्बर को हुए समझौते के क्रियान्वयन और अन्य मांगों के सार्थक समाधान हेतु शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करने की घोषणा की है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने इस आन्दोलन के फलस्वरूप बिजली कर्मियों के विरूद्ध की गयी समस्त दमनात्मक कार्यवाहियों निलम्बन, निष्कासन, एफआईआर आदि वापस लेने हेतु ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज को निर्देश जारी कर दिये हैं।
ऊर्जा मंत्री के सकारात्मक घोषणा के दृष्टिगत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मा. ऊर्जा मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए एवं मा. उच्च न्यायालय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया। संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों से अपील की है कि वे जनता की तकलीफों को देखते हुए काम पर वापस लौटे और शीघ्रातिशीघ्र बिजली व्यवस्था सुचारू करने हेतु सभी कार्य करें।
वार्ता में मा. ऊर्जा मंत्री के साथ ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज, प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार प्रबन्ध निदेशक, पी गुरू प्रसाद उपस्थित थे।
वही आज बनारस में हजारो कर्मचारियों ने भिखारीपुर हनुमानजी मंदिर पर हड़ताल के तीसरे दिन जमकर नारेबाजी की और 14सूत्रीय समझौते को लागू कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील की जिसके बाद आज ऊर्जा मंत्री जी एवं अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के साथ संघर्ष समिति की सफल वार्ता के बाद बनारस के बिजलिकर्मियो को तत्काल कार्य पर लौटकर सभी खराब लाइन को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभा को सर्वश्री ई0चंद्रशेखर चौरसिया, ई0सुनील कुमार,ई0संजीव भारती, ई0मनोज कुमार, ई0 आशीष कुमार,राजेन्द्र सिंह, जिउतलाल, विजय सिंह,बीरेंद्र सिंह,रमाशंकर पाल, संतोष कुमार,आर0के0 पाण्डेय आदि ने संबोधित किया।