वाराणसी के ग्राम जमुनीपुर स्थित श्री कृषि नारायण जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलरतन सिंह पटेल (नीलू) एवं भाजपा महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम द्वारा गौ पूजन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गौ पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक गौ पालन करने का किसानों से आवाह्न किया। शिविर में 748 पशुपालकों के 7621 पशुओं का इलाज किया गया, जिसमें बड़े पशुओं की संख्या 2836 तथा छोटे पशुओं की संख्या 4585 रही। शिविर में मुख्यत कृमिनाशक, दवापान, लघु शल्य चिकित्सा, गर्भ परीक्षण, बांझपन चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान तथा सामान्य चिकित्सा का कार्य किया गया।
इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग वाराणसी मंडल वाराणसी डॉ. आरके सिंह ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रमुखता से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की विविधता के दृष्टिगत रखते हुए मंडल स्तर से विभिन्न जिलों के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आए पशुओं का इलाज किया तथा अपने विषय विशेषज्ञता एवं अनुभव के आधार पर पशुपालकों को लाभकारी डेयरी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन एवं मुर्गी पालन आदि विषयों पर किसानों को जागरूक किया गया। शिविर के आयोजन में ग्राम प्रधान मरूई अजय सिंह, ग्राम प्रधान जमुनीपुर अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर वाराणसी व डॉ. एके सिंह, डॉ. शिवकुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ अशोक तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ जमालुद्दीन, डॉ विजय त्रिपाठी, डॉ त्रिभुवन यादव, डॉ रामाधार चौधरी, डॉ ललिता शर्मा, डॉ संतोष राव, डॉ धर्मेंद्र कनौजिया एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।