MENU

वाराणसी के 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द बनेंगे एमएनसीयू वार्ड



 04/Mar/23

जनपद के 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही मातृ-नवजात शिशु देखभाल यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड बनाएं जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों और स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि कम वजन के नवजात शिशुओं को कंगारू मदर केयर (केएमसी) विधि से हाइपोथर्मिया व अन्य समस्याओं से बचाया जा सकता है। इससे माँ का बच्चे से लगाव बढ़ेगा और उसके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूर्व में बैठक कर निर्णय लिया गया। जिसके तहत जनपद के जिला अस्पताल व बीएचयू समेत 13 ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर एमएनसीयू वार्ड के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमएनसीयू वार्ड निर्माण में कम्यूनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) संस्था का वैज्ञानिक एंव तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि नव निर्माण एमएनसीयू वार्ड में कम वजन के नवजात शिशु को मां के साथ केएमसी देते हुए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित स्टाफ नर्स व चिकित्सक के जरिए उपचार किया जाएगा, जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

सीएमओ ने बताया कि इस वार्ड को विशेष सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है। जिसमें नवजात शिशु के अनुसार तापमान रखा जाएगा। जो कम वजन के जन्मे नवजात शिशु को नया जीवन देने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि एमएनसीयू का कार्य पूर्ण होते ही माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। एमएनसीयू वार्ड के निर्माण में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब संस्था का तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर एमएनसीयू को संचालित करने के लिए वहां के एक-एक चिकित्सक व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है। जिसमें उन्हें केएमसी के लाभ, स्थिति, पोषण, स्वच्छता, आकलन और बेहतर देखभाल के विषय में विस्तार से बताया गया जिससे आने वाले समय में वह सभी माताओं व शिशुओं की सफलतापूर्वक बेहतर देखभाल कर सकें।

प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ (आरसीएच) डॉ एचसी मौर्य, डिप्टी डीएचईआईओ कल्पना सिंह, ऊषा ओझा, एमएनसीयू संस्था के राज्य व जिला प्रतिनिधि सहित अधिकारी व स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। यहाँ बनेंगे एमएनसीयू वार्ड-अर्बन सीएचसी चौकाघाट, शिवपुर, दुर्गाकुंड, काशीविद्यापीठ, सीएचसी अराजीलाइन, चोलापुर, पीएचसी हरहुआ, सेवापुरी, पिंडरा, डीडीयू चिकित्सालय पाण्डेपुर  एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा व आईएमएस बीएचयू हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1894


सबरंग