G20 के नाम पर दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के समीप दुकान उजाड़ने को लेकर सपाईयो ने स्थलीय निरिक्षण कर व्यापारीयो के समर्थन को दिया न्याय का भरोसा
G20 के नाम पर दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के समीप बृहस्पतिवार को नगर निगम द्वारा स्थानीय व्यापारीयो व अधिकतर सिंधी समाज के दुकानदारो का दुकान उजाड़ने को लेकर व्यापारीयो के समर्थन मे उतर गई है। आज नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी का प्रतिनधिमंडल दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क पहुंचकर व्यापारीयो एवं उजाड़े गए छोटे छोटे दुकानदारो से मुलाकात कर स्थलीय निरिक्षण किया। जब सपाई राजेंद्र प्रसाद घाट की ओर निरिक्षण कर रहे तो सिंधी समाज के लोग एवं झुग्गी झोपड़ी मे रहकर निवास करने वाली काफी संख्या मे महिलाओ ने रो रो कर अपना दर्द सुनाते हुए तोड़े गए झुग्गी झोपड़ी को दिखाया। स्थानीय व्यापारीयो एवं दुकानदारो ने सपा प्रतिनिधिमंडल को बताया कि
सिटी मुन्सफ न्यायालय मे मुकदमा विचाराधीन है । मुकदमा नं0 348 सन् 1975 के बाद में दिनांक 24.07.1980 को "नगर निगम के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा का आदेश पारित कर डिग्री जारी की गयी है नगर निगम द्वारा समस्त दशाश्रमेध चितरंजन पार्क स्थित 35 दुकानों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नही की जाये। उपरोक्त मुकदमा में नगर निगम द्वारा जबाबदेही आपत्ति भी दाखिल की गयी थी बावजूद इसके माननीय न्यायालय द्वारा हम गुमटी व्यवसायी लोगों के पक्ष में स्थायी आदेश लागू किया गया।माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 24.07.1980 को पारित आदेश के खिलाफ नगर निगम द्वारा किसी न किसी तरह व्यापारीयो को परेशान कर और व्यवसाय में हस्तक्षेप करते हुये न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने का कार्य किया गया । माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में दाखिल सिविल रिट संख्या 17716 सन् 2022 में भी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा लिखित रूप में विभाग व अन्य विपक्षी गणों ने मैखिक रूप से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपना-अपना पक्ष रखते हुये माननीय न्यायालय को संतुष्ट किया है कि गुमटी व्यवसायियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है जिसमे गुमटी हटाने, ध्वस्तीकरण या पुलिस के बल का प्रयोग नही किया जायेगा बावजूद नोटिस देने की कार्यवाही करते हुये जबरदस्ती दुकान हटाने की बात कहते हुये हम लोगो को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय व्यापारी त्रिलोकी रूपानी,रंजन कोहली,रमेश वाधवानी,अतुल मिश्रा ने सपा प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पुलिस प्रशासन मिलने का वक्त देकर उसके पहले ही सुनियोजित ढंग से बृहस्पतिवार को प्रातः बुलडोजर के बल पर G20 के नाम पर व्यापारीयो को उजाड़ दिया गया। प्रतिनिधिमंडल को दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप तुलस्यानी एवं त्रिलोकी रूपानी ने दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को पत्रक सौपकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से न्याय की मांग की। सपा प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय व्यापारीयो एवं सिंधी समाज के उजाड़े गए लोगो को भरोसा दिया कि G20 के नाम पर उजाड़े गए सभी घरो एवं स्थानीय व्यापारीयो व छोटे छोटे दुकानदारो के साथ समाजवादी पार्टी साथ देगी एवं जल्द ही अधिकारीयो से मुलाकात कर व्यापारीयो को निशुल्क दुकान मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात कर वार्ता किया जाएगा एवं समस्त रिपोर्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भेजकर न्याय मिलने तक व्यापारीयो के समर्थन मे साथ दिया जाएगा। स्थलीय निरिक्षण एवं व्यापारीयो से मिलने वालो मे प्रमुख रूप से नि: सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,वरिष्ठ सपा नेता डा० ओपी सिंह,दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,जगदीश यादव,पूर्व पार्षद शंकर विशनानी,राजू यादव,प्रदीप जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, अखिलेश गुप्ता,आलोक यादव,मनीष यादव,रवि यादव ,सत्यनारायण यादव,आदिल खान,शुभम सिंह, रोनित केशरी,आदि लोग उपस्थित थे।