MENU

एनडीआरएफ ने दशाश्वमेध घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान



 01/Mar/23

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही हैं। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी आदि एनडीआरएफ केंद्रों से टीमें अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैलियां, जागरूकता के कार्यक्रम लोगों के बीच में जाकर कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एनडीआरएफ जवानों के स्वच्छता अभियान के जज्बे को देखते हुए इलाकों से सामाजिक संस्थाएं, स्कूल, प्रशासन, युवा वालंटियर और स्थानीय लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। उसी कड़ी में आज वाराणसी में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की मुहिम के तहत एनडीआरएफ वाराणसी ने जल पुलिस, गंगा सेवा निधि और नगर निगम वाराणसी के साथ मिलकर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाराणसी के जनसामान्य में गंगा नदी एवम् घाटों को स्वच्छ व साफ़ रखने के लिए जागरूक करना और इस कार्य में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करना था।

कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में इस अभियान को चलाया गया जिसमें जल पुलिस प्रभारी-मितिलेश, नगर निगम से  सुनील राय, एसएफआई व खाद्य निरीक्षक प्रदीप वर्मा एवं बड़ी संख्या में कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के इस अभियान में अपना योगदान दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6592


सबरंग