MENU

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली महिला शाखा का वाराणसी में किया शुभारंभ



 28/Feb/23

महिला शाखा का शुभारंभ कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने किया

भारत की अग्रणी बैंक, एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली महिला शाखा का आर्य महिला कॉलेज परिसर, चेतगंज में शुभारंभ किया। जिसमें शाखा प्रबंधक समेत सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। ये प्रदेश और जनपद की पहली महिला शाखा है, जो कि उत्तर प्रदेश में खोली गई है, जो की बैंक के निहित सिद्धांत विविधता और समावेशी होने का परिचायक शाखा का शुभारंभ कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने किया।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 25वीं शाखा और उत्तर प्रदेश की पहली महिला शाखा का शुभारंभ और ग्राहकों का स्वागत सत्कार करने के लिए बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मनीष टंडन सर्किल हेड, रोहित खन्ना क्लस्टर हेड एवं अन्य अधिकारी गण उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। ब्रांच बैंकिंग हेड नॉर्थ अखिलेश राय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा की ये बैंक की लैंगिक और विविधता संबंधी पहलों को आगे ले जाने के हमारे प्रयास का एक और उदाहरण सभी महिलाओं की शाखा खोलना है। यह तेजी से बढ़ते बैंक वितरण और नेटवर्क के माध्यम से हमारे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है, बढ़ते आर्थिक विकास और बढ़ते अवसरों के साथ, बैंक अपने ग्राहकों को वन स्टॉप बैंकिंग समाधान प्रदान करेगा। मनीष टंडन सर्किल हेड ने अपने संबोधन में कहा की एचडीएफसी बैंक न केवल समान अवसर नियोक्ता होने पर गर्व महसूस करता है, बल्कि केंद्रित हस्तक्षेपों के माध्यम से माताओं को समर्थन देकर वापस लौटने के प्रति भी संवेदनशील है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2012


सबरंग