MENU

चौरहट क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन तीन मैचों में गाजीपुर पूर्वांचल की टीम बनीं विजेता, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक सुशील सिंह व अजय सिंह



 27/Feb/23

चौरहट क्रिकेट एसोसिएशन यूनिटी ट्राफी 2023 के तत्वावधान में पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के निकट चौरहट गांव में 20 फरवरी सोमवार से क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता के पांचवें दिन मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल शुरु किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया।

खिलाड़ीयो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल तभी जीता जा सकता है जब उसके मन में जीत की रुचि हो। इस टूर्नामेंट से जो भी खिलाड़ी फाइनल मैच जीतता है और आगे बढ़ना चाहता है तो मैं उस नौजवान का सहयोग करूंगा और राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट में भेजना का प्रयास करुंगा। क्योंकि कोई भी नौजवान जब आगे बढ़ता है तो एक तो अपना नाम रौशन करता है फिर अपने माता-पिता का और फिर क्षेत्र का नाम रौशन करता है। यह बड़ा खुशी का पल होता है कि कोई क्षेत्र का नौजवान राष्ट्रीय स्तर पर खेल खेलें। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत की टीम एक सुशील कुमार यादव नया खिलाड़ी उतरा। उसके ऐसे प्रदर्शन से भारतीय टीम का चहेता बन गया। उन्होंने लगन मेहनत की तब इस मुकाम पर पहुंचे। ऐसा हर खिलाड़ियों को होना चाहिए।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन पहला मैच उजाला हास्पिटल रामनगर व पटेल रेड बखरा पड़ाव के बीच खेला गया। जिसमें उजाला हास्पिटल रामनगर की टीम विजयी हुई। वहीं दूसरा मैच गाजीपुर टाईटन व गाजीपुर पूर्वांचल के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर पूर्वांचल की टीम विजयी हुई। वही तीसरा मैच दूसरे राउंड का उजाला हास्पिटल रामनगर व गाजीपुर पूर्वांचल टीम के साथ खेला गया, जिसमें गाजीपुर पूर्वांचल टीम की टीम विजयी हुई। मैच आफ द मैच गाजीपुर पूर्वांचल की टीम के खिलाड़ी राहुल को सब्बीर अहमद ने दिया।

इस अवसर पर खुर्शीद प्रधान, अध्यक्ष सद्दाम अहमद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष चन्दन वर्मा, कोषाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, मंत्री राहुल पटेल, सचिव सुरेंद्र पटेल, महासचिव केशव पटेल, जावेद खान पूर्व प्रधान, सद्दाम हुसैन लौंदा, सलाहू भाई, शब्बीर सोमारू, गजनफर खान पूर्व प्रधान, शहबाज खान, जावेद खान पूर्व प्रधान, तौफीक अहमद गोलू, आकिब अहमद पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4791


सबरंग