MENU

आर जे पी स्कूल क्षेत्र में छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए एक बड़ी कमी को पूरा करेगा : रविंद्र जायसवाल



 27/Feb/23

उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बजरंग नगर कॉलोनी दौलतपुर रोड में यह नवनिर्मित आर जे पी पब्लिक स्कूल इस क्षेत्र में छोटे बच्चों की शिक्षा की कमी को बहुत मजबूती के साथ पूरा करेगा क्योंकि मैंने इस विद्यालय को देखा यह विद्यालय आधुनिक तकनीक पर आधारित इसमें एयर कंडीशनर कंप्यूटर और डिजिटल प्रोग्राम के साथ-साथ पारंपरिक शिक्षा की व्यवस्था है यह बच्चों में संस्कार भी पैदा करेगी और बच्चों को नई तकनीक से जुड़े इस की बहुत बड़ी आवश्यकता है उक्त बातें रविंद्र जायसवाल ने आर. जे. पी. स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से समारोह मे कहा। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परिवार और यह समाज जो इस विद्यालय से जुड़ा हुआ है वह शिक्षा शास्त्रियों और शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों का परिवार इसलिए इस विद्यालय की प्रगति सुनिश्चित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार इंदीवर पांडे ने कहा यह विद्यालय इसलिए नहीं है कोई कमर्शियल काम करना चाहते हैं या व्यवसाय काम करना चाहते हैं। मिशनरी विश्वविद्यालय है और हमारा उद्देश्य है कि छोटे से छोटे बच्चे को भी अच्छे वातावरण में अच्छी शिक्षा दी जा सके। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका श्रीमती गोल्डी पांडे ने किया। धन्यवाद प्रबंधक संजय पांडे ने दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5590


सबरंग