MENU

दो दिवसीय मंडलीय शाकभाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का समापन



 27/Feb/23

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा राजकीय उद्यान कंपनी बाग, कचहरी में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय शाकभाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मंडलायुक्त ने विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का विधिवत अवलोकन भी किया। मंडलायुक्त द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए सभी को इतनी अच्छी प्रदर्शनी के लिये बधाई दी गयी तथा उन्होंने कहा कि वर्ष पर्यंत आपकी मेहनत से शहर वासी भी जागरूक हुए। प्रकृति के नजदीक जाने का सबसे अच्छा तरीका बागानी होती। आंखों के माध्यम से अच्छी बागानी, हरियाली देखना हमारी दिनचर्या को प्रभावित करता। मंडलायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को बहुत बधाई दी कहा कि जिन्होंने पुरस्कार नहीं जीता है उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे भी आप इसमें मेहनत करते रहिए।

मंडलायुक्त ने यूरोप में सब्जियों की कमी पर भी सभी का ध्यान दिलाया कि किस प्रकार लंदन जैसे शहर में सब्जियों की कमी पड़ी हुई है। भारत के लोग भाग्यशाली हैं जो इतनी अच्छी जलवायु हमारे पास है, इसके लिए मैं किसान भाईयों को भी बधाई देता हूँ कि उनकी मेहनत से हम सभी को फल व सब्जियां मिलतीं। कीवी, ड्रैगन फ्रूट इन सभी के खेती को बढावा दिया जाये ताकि विदेशों से आयात करने में कमी आये और हम अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बचा सकें। मंडलायुक्त द्वारा कार्यक्रम में वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठक की बात भी रखी गयी। उन्होंने कहा विदेशी लोग यहाँ आयें तो यहाँ से अच्छी वस्तुएँ देख कर जाएं ताकि वहां से और लोगों को बनारस आने को प्रेरित करें तथा हमारी वस्तुओं से जुड़ने की भी कोशिश करें।

प्रधानमंत्री के प्रयास से 2023 को पूरा विश्व बाजरा वर्ष के रूप में मना रहा। मोटे अनाज के तरफ हम पुनः लौटें ताकि शुगर, ब्लड प्रेशर इन सब बीमारियों से हम बाहर निकल सकें। अपने फसली चक्र को हम बदलें। अंत में उन्होंने सभी से कहा कि आप उद्यान विभाग से जुड़े रहें ताकि समय-समय पर आप सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हों।

 

मंडलायुक्त द्वारा लगी प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें शाकभाजी में वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार को प्रथम पुरस्कार, फलों के वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे, खाद्य प्रसंस्करण में आलोक फूड प्रोडक्ट, सर्वोत्तम गुलाब में छावनी पारिषद को प्रथम पुरस्कार तथा किंग ऑफ द शो के लिए छावनी परिषद तथा क्वीन ऑफ द शो के लिए न्यू ग्लोब नर्सरी को पुरस्कृत किया गया। डहलिया के कटे फूल में 39 जीटीसी और मौसमी फूल के लिये मंडुआडीह के आकाश पटेल को, मनी प्लांट में प्रथम पुरस्कार बीएचयू को, गमले में लगे फ़ूलों के लिए राजकीय उद्यान कंपनी बाग को, फ़ूलों के पंखुड़ियों से बनी प्रदर्शनी में साक्षी गुप्ता सारनाथ को पुरस्कृत किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार ये प्रदर्शनी आगामी जी-20 सम्मेलन में मददगार साबित होगी। हम सभी अपने आस-पास फूल व पेड़-पौधों को लगाकर साफ-सफाई को रख सकते। विभिन्न विभागों द्वारा लगी प्रदर्शनी से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिला। मशीनीकरण की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को 50% अनुदान के बारे में बताया गया।

राजकीय उद्यान में लगी प्रदर्शनी में बीएचयू, नगर निगम, भेल, डीएलडब्ल्यू, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, छावनी परिषद तथा मंडल के जिलों से 300 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत में उद्यान निदेशक द्वारा मंडलायुक्त को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5654


सबरंग