MENU

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने लिया भाग



 25/Feb/23

होटल क्लार्क में आयोजित इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने भाग लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी तथा उन्होंने बार एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। मंडलायुक्त ने कहा कि इतने लंबे अर्से बाद भी उन नौ लोगों जिन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी उनको आज भी याद रखना काबिले तारीफ है। मंडलायुक्त ने बार एसोसिएशन से जुड़े लोगों की बौद्धिक क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि इनकम टैक्स के इतने जटिल कानूनों को समझना बहुत बड़ी बात है। बड़े शहरों की तरह यहाँ बनारस में भी बौद्धिक क्षमता मौजूद है।

वाराणसी बिजनेस हब के रूप में उभर रहा इससे यहाँ पर आने वाले कॉर्पोरेट लोगों को भी बार एसोसिएशन की जरूरत पड़ेगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से पिछले 9 वर्षों में लगभग 19000 करोड़ बनारस परिक्षेत्र में खर्च हुआ है इससे सभी को फायदा मिल रहा तथा निकट भविष्य में मिलेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि इस शहर को विकसित करने में आप सभी भी अपना योगदान दें तथा हम सभी भी हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आगामी जी-20 की भी बात रखी तथा कहा कि वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें होंगी आप जिस हिसाब से चाहें उसमें भाग ले सकते हैं। आप सभी शहर के विकास में भी निरंतर भाग लें।

संस्था के आशुतोष भारद्वाज ने मंडलायुक्त के लिए स्वागत संबोधन दिया। मंडलायुक्त ने कृष्ण गोपाल द्वारा तैयार डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह तथा मदन मोहन पारीक द्वारा मंडलायुक्त को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3301


सबरंग