जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज उद्यान विभाग द्वारा लगायी गयी मंडलीय शाक भाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वर्ष-2023 का निरीक्षण किया। पुष्प प्रदर्शनी के भ्रमण में उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसी एक चयनित स्थान पर केवल गुलाब की विभिन्न रंगों एवं प्रजातियों को लगाकर रोज़ गार्डन तैयार करायें।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूलों गुलाब, गेंदा, डहेलिया,ग्लेडियोलस, साइकस, फर्न, बोगेनवेलिया, कैक्टस आदि व सब्जियों आलू, बैगन, लौकी, शलगम, टमाटर व अन्य मौसमी सब्जियों की किस्मों की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।