MENU

संकल्प संस्था ने किया घट यात्रा का स्वागत व ‘संकल्प अन्न क्षेत्र’’ संस्था द्वारा जनमानस में किया गया खिचड़ी वितरण



 25/Feb/23

श्री पद्मावती महिला मंडल वाराणसी द्वारा विश्व कल्याण एवं शांति के लिए श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर मैदागिन वाराणसी में श्री सर्वतो भद्र महामंडल विधान महोत्सव एवं शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार को घट यात्रा से हुआ। दशाश्वमेध घाट से निकली यह यात्रा गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए चौक पहुंची। जहां संकल्प की ओर से संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आलोक कुमार जैन, गीता जैन, विष्णु जैन आदि सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति मे वैश्विक शांति की नितांत आवश्यकता है। श्री सर्वतोभद्र महामंडल विधान महोत्सव एवं शांति महायज्ञ के आयोजन से वैश्विक शांति का मार्ग प्रशस्त होगा ऐसा हमारा विश्वास है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिरीष शाह, लव जी अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, मनीष, भईया लाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित ‘‘संकल्प अन्न क्षेत्र’’ के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार को अनवरत चल रहे प्रसाद (खिचड़ी) वितरण के पुनीत कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को चौक स्थित प्रतिष्ठान कन्हैयालाल गुलालचन्द सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया। विगत दस माह से ‘‘संकल्प अन्न क्षेत्र’’ के अंर्तगत प्रसाद (खिचड़ी) वितरण का पुनीत कार्य प्रत्येक शनिवार को निर्बाध रूप से अनवरत संचालित है। जिसका लाभ बाबा विश्वनाथ के भक्तों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनमानस, श्रमिकों, बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी प्राप्त हो रहा है। जो पूर्ण श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण कर साधुवाद देते जाते हैं।

संकल्प सस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने समाज के सक्षम सभी सम्मानित जनों से इस पुनीत कार्यक्रम में सहयोग का भी आवाहन किया है। जिससे इस पुण्य कार्य को विस्तारित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प) विष्णु जैन, शिरीष शाह, लव जी अग्रवाल, अमित, भईयालाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4177


सबरंग