MENU

एनडीआरएफ वाराणसी सहित तुर्किये-सीरिया में बचाव अभियान से लौटे बचावकर्मी : आपदा राहत दलों के सदस्यों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात



 24/Feb/23

तुर्किए-सीरिया में आई भीषण भूकम्प आपदा में लगातार बारह दिन के राहत-बचाव कार्य के बाद स्वदेश लौटे एनडीआरएफ एवं अन्य बचाव दलों से मुलाकात कर माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके काम की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने न केवल आत्मनिर्भर बल्कि नि:स्वार्थ देश के रूप में भी अपनी पहचान मजबूत की है। बचावकर्मियों ने मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है और भारत को गौरवान्वित किया है। एनडीआरएफ की कुल तीन टीम को भूकंप प्रभावित देश तुर्किये में भेजा गया था। जिसमें ऑपरेशन दोस्त के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की अंतिम टीम तुर्किए से स्वदेश लौट आई है। एनडीआरएफ के बचाव दल सहित सेना, वायुसेना और अन्य सहयोगी साथियों के बेहतरीन काम के लिए प्रधानमन्त्री ने सराहना की। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉयड के बचाव कार्य में अद्भुत क्षमता के प्रदर्शन की भी सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने बचावकर्मियों से मिलकर उनके अनुभव साझा किए और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राहत एवं बचाव टीम के रूप में अपनी पहचान मजबूत बनाने के लिए भी प्रेरित किया। एनडीआरएफ वाराणसी की टीम अभी गाज़ियाबाद में है, जिसे जल्द ही वाराणसी वाहिनी मुख्यालय के लिए रवाना किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2576


सबरंग