MENU

विश्‍वनाथ मंदिर में माताओं व बहनों से दुर्व्‍यवहार के संबंध में सीएम योगी को लिखा पत्र



 24/Feb/23

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा माताओं बहनों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के संदर्भ में यह मांग पत्र जिलाधिकारी वाराणसी वह पर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन रणविजय सिंह को दिया तथा यह मांग की कि महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले सुरक्षा बल कर्मियों को तत्काल हटा कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक और विभागीय कार्यवाही की जाए।

मांग पत्र

योगी आदित्यनाथ जी महाराज

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जरिए जिलाधिकारी वाराणसी

महोदय हम प्रार्थीगण

काशी के वासी हैं सनातनी हिंदू है व भारतीय जनता पार्टी के प्रबल समर्थक है, तथा आपके संज्ञान में निम्न तथ्य लाकर आपसे गंभीर समस्या का समाधान जरिए मांग पत्र चाहते हैं।

यह कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विशेष प्रयास से और आपके विशेष मार्गदर्शन में काशी में भव्य  व दिव्य  बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ है जिससे हम सनातनी आह्लादित आनंदित है अद्वितीय मंदिर की आभा से खींचे हुए प्रतिदिन लगभग 100000 श्रद्धालु भारत व विश्व के कोने-कोने से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते हैं  भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से व्यवस्था संबंधित कठिनाइयां भी आती हैं परंतु हम लोगों द्वारा अपनी आंखों से यह देखा वह महसूस किया जाता है लाइन की व्यवस्था में लगे हुए पुलिस के सिपाही गण दर्शनार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैँ पुरुष पुलिसकर्मी माताओं बहनों को जिस प्रकार से पकड़कर ढकेलते हैं वह अत्यंत ही खेद जनक व दुखद है तथा माताओं और बहनों की गरिमा के प्रतिकूल है मंदिर प्रांगण में पुलिस कर्मचारियों का यह व्यवहार अत्यंत मर्माहत   करने वाला होता है। अतः आपसे हम निम्न मांग करते हैं

1- यह की मंदिर व्यवस्थापन की वीडियो रिकॉर्डिंग मंगा कर दर्शनार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाये।

2- यह कि पुरुष पुलिस कर्मचारियों को इस विषय की विशेष ताकीद की जाए कि वह किसी भी परिस्थिति में माताओं बहनों के शरीर को नहीं छुवे।

3- यह की माताओं बहनों की लाइन में किसी भी पुरुष कर्मचारी की उपस्थिति को  कदाचार माना जाए और उसके खिलाफ विभागीय व दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

4- यह की मंदिर व्यवस्थापन में शालीन सदव्यवहार की ट्रेनिंग दी जाये।

 महोदय,

प्रार्थी द्वारा गण स्वयं अपनी आंखों से पुलिस कर्मचारियों के द्वारा माताओं बहनों के साथ अत्याचार होते हुए देखा गया है और विरोध भी किया गया है वाराणसी में स्थानीय तौर पर यह गंभीर चर्चा का विषय है जिससे कि सरकार की बदनामी हो रही है।

अतः आपसे निवेदन है कि जरिए मांग पत्र तत्काल जांच करके दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्यवाही हो वह माताओं बहनों के सम्मान की सुरक्षा मंदिर परिसर में हो ऐसी आपसे करबद्ध प्रार्थना है. मांग पत्र के अंत में शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी हम सबको आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह मांग पत्र प्राप्त होते ही आपके द्वारा उचित एवं प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिससे कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले भक्तों की मान मर्यादा गरिमा सुरक्षित रह सकेगी। भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग संपर्क विभाग के क्षेत्रीय संयोजक मुरलीधर सिंह ने कहा कि काशी की जनता पुलिस के इस दुर्व्यवहार से अत्यंत दुखी हैं।

शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता, संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र, मुरलीधर सिंह  संयोजक भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग संपर्क विभाग काशी क्षेत्र, राजस्व बार के महामंत्री जितेंद्र तिवारी एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी, दीपक वर्मा एडवोकेट सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण मांगपत्र देने में शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6931


सबरंग