रोटरी क्लब बनारस द्वारा न्यू मेंबर ओरियंटेशन प्रोग्राम रथयात्रा स्थित पिंड बल्लूची के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व मंडलाध्यक्ष रो संजय अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर रो पीयूष अग्रवाल और पूर्व सीनियर रोटेरियन रहे निशीकांत भटनागर ने वहां उपस्थित सभी नए और पुराने रोटेरियन्स को रोटरी की महत्ता के बारे में समझाया और बताया कि कैसे रोटरी पिछले 118 सालों से समाज कल्याण के लिए कल्याणकारी कार्य करती चली आ रही है।
क्लब अध्यक्ष रो नीरज अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया और बताया की मीटिंग समाप्ति के उपरांत फेलोशिप के दौरान नए लोगों से मिले और नए दोस्त बनाएं यह भी रोटरी का एक बहुत बड़ा उद्देश्य है।
इस अवसर पर सचिव रो. राजीव कुमार, क्लब ट्रेनर रो. मुकेश पाठक, कार्यक्रम के संयोजक रो. विशाल सिंह, रो.डॉ. कर्म राज सिंह, रो. मनीष पांडे, रो. राजीव पांडे, रो. विजय जायसवाल, रो. डॉ. शशीकांत दिक्षित, रो. वीरेंद्र गुप्ता, रो. डॉ. शशिकांत सिंह, रो. डॉ. बीके भार्गव, रो. मुदित अग्रवाल, रो. राकेश कोचर, रो. दीपक श्रीवास्तव, रो. आलोक पारीक, रो. सचिन पारीक, रो. बृजेश दास लाध, रो. माधव पटेल, रो. विजय नरूला, रो. पूनम अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।