MENU

पत्रकारिता की बारीकियों से रूबरू हुऐ विद्यार्थी : जीवनदीप महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग का शैक्षिक भ्रमण



 21/Feb/23

जीवनदीप महाविद्यालय बड़ालालपुर वाराणसी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का शैक्षिक भ्रमण सोमवार को संपन्न हुआ। पत्रकारिता के विद्यार्थि दल ने काशी के प्रमुख समाचारपत्र "आज" का दौरा किया। इस दौरान आज अखबार के सिटी चीफ दीनबंधु राय ने विद्यार्थियों को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में "आज" अखबार की भूमिका को बताते हुए पत्रकारिता की चुनौतियों एवं रोजगार की संभावनाओ के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियो के दल की छात्रा प्रीति श्रीवास्तव के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकरिता में भाषाशैली का विशेष महत्व हैं और विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ से बचने का सुझाव दिया। उन्होंने रिपोर्टिंग में तथ्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा और आने वाले समय में मीडिया में असीम संभावनाओं का उल्लेख किया। इस दौरान सभी 25 विद्यार्थियों ने आज अख़बार में छपाई की लाइव प्रक्रिया भी देखी और पत्रकारिता के तकनीकी पक्ष एडिटिंग, पेज मेकिंग व विज्ञापन से संबंधित जानकारियों से विद्यार्थी अवगत हुऐ। छात्रों के दल का नेतृत्व अध्यापकगण डॉ. रवीश कुमार और डॉ. अरुण कुमार ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जिनेश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा एवं संदीप जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9419


सबरंग