वाराणसी 20 फरवरी। क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक व वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक मिश्र 'क्लाउन' की माँ श्रीमती मंजू मिश्रा के महाशिवरात्रि में गोलोकवासी होनें की सूचना मिलते ही घर से लेकर घाट तक शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा।
बता दें कि महाशिवरात्रि दिनांक 18/19 की रात्रि लगभग 3:45 बजे माँ श्रीमती मंजू मिश्रा का 79 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया, जिनका अंतिम संस्कार काशी के महाश्मासान मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक व वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक मिश्र 'क्लाउन' की माँ के निधन के दुःख की इस घड़ी में गत आत्मा की शांति के लिए लगातार शोक संवेदना आने का क्रम निरंतर जारी है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि अत्यंत दुःखद समाचार है। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि My Condolences अर्थात मेरी सांत्वना।
पूर्व IPS रंजन द्विवेदी के कहा कि जान कर बहुत दुख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति दे।
वाराणसी के पूर्व DIG रहे लालजी शुक्ला ने कहा कि
विनम्र श्रद्धांजलि। मॉं का विक्षोह जीवन की सबसे विपत्तिकारक स्थिति होती है परन्तु इसे अवश्यम्भावी समझकर धैर्यधारण करना आवश्यक है। परमात्मा गतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। शोकसंतप्त परिवार को इस वियोग के कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे।हरि ॐ शान्ति ।
सनबीम शिक्षण संघ के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने कहा शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। MLC अशोक धवन के अतिरिक्त शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जगदीप मधोक सेक्रेटरी सनबीम एकेडम, प्रदीप बाबा मधोक सनबीम डालिम्स, रवी सर्राफ उपाध्यक्ष वाराणसी सराफा एसोसिएशन, डॉ. सुभाष गुप्ता, राजेश गुप्ता अध्यक्ष वाराणसी प्रेस क्लब, शैलेश चौरसिया टीवी जर्नलिस्ट, मनीष चौरसिया टीवी जर्नलिस्ट, केके शर्मा पत्रकार, मनीष सिंह पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत, व्यापारी नेता नूर एहसान, उप सूचना निदेशक प्रवीण मालवीय, सुशील दुबे, महिपाल दास गुप्ता, नीरज रंजन के अतिरिक्त
वाराणसी महिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनीता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया कि शोक संतप्त परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहने की क्षमता दे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की कड़ी में पं. किशन महाराज फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक जी अग्रवाल, महासचिव श्रीमती अंजलि मिश्रा, अमूल्य शर्मा, राजेश जैन, नीरज शर्मा, नरेंद्र मिश्र, अमित आदि रहे।