सनबीम एकेडमी नॉलेज पार्क में संस्था की स्थापना के स्वर्णिम वर्ष में वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष का भव्य आयोजन किया गया | इस समारोह का शुभारंभ सनबीम एकेडमी के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका श्रीमती पूनम मधोक, सी.ई.ओ रोहन मधोक, मुख्य अतिथि भारत सरकार की सबसे युवा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस के सिंह, सम्माननीय अतिथि डॉक्टर एस जे पटेल कर कमलों द्वारा विघ्नहर्ता के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |
सनबीम एकेडमी द्वारा देश की शूरवीर की प्रति अपनी कृतज्ञता पूर्ण भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए उन शहीदों के सम्मान में ज्योत जलाई गई |
इंद्रधनुष कार्यक्रम में विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया |
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सनबीम एकेडमी के नन्हे सितारों का स्वागत नृत्य, बच्चों का बचपन, कत्थक ,नवरस कठपुतली नृत्य ,विलुप्त होता गोवा का पारंपरिक नृत्य घोड़े मोडनी इत्यादि रहा |
इस इंद्रधनुष कार्यक्रम में विशेष आकर्षण -
मोबाइल फोन का दुरुपयोग , जल संरक्षण का महत्व ,अनेकता में एकता पर आधारित प्रस्तुतीकरण रहा|
सभी कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया |कक्षा नर्सरी से 11वी तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर कार्यक्रम को शानदार बना दिया |इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजनी कुमार श्रीवास्तव जी ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट एवं विगत 50 वर्षों की अमूल्य यात्रा को प्रस्तुत किया |
इस अवसर पर माननीया मुख्य अतिथि भारत सरकार की सबसे युवा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी विद्यार्थियों के मंत्रमुग्ध प्रस्तुति को देखकर भावविभोर हो गई उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
इस अवसर पर सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका श्रीमती पूनम मधोक एवं उप निदेशक डॉ. जी पी मिश्रा ने विद्यार्थियों के अद्भुत एवं शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया|
सीईओ रोहन मधोक ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को मूर्त रूप देने के लिए एवं उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया |कार्यक्रम का संचालन एवं जानकारी हेडमिस्ट्रेस श्रीमती कंचन सिंह द्वारा दी गई |