तैयारियां प्रारंभ,तीन दिवसीय मांगलिक कार्यक्रम के साथ होंगे 108 जोड़ों के सामूहिक विवाह
ओएस बालकुन्दन फाउंडेशन गत 12 फरवरी को गड़ौली धाम में सम्पन्न हुए 1041 जोड़ों के सामूहिक विवाह की सफलता से उत्साहित, अब द्वितीय कन्यादान महायज्ञ की तैयारियों में जुट गया है। ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा के मार्ग दर्शन में,गौ,गंगा और गौरीशंकर के पावन संगम तट पर स्थित बालेश्वर महादेव की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर गड़ौली धाम में पांच दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें विगत 12 फरवरी को 1041 कन्याओं का सामूहिक विवाह पुरे रीति- रिवाज़ के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें हिंदू जोड़ों के विवाह के साथ साथ मुस्लिम और बौद्ध धर्म मानने वाले जोड़े भी विवाह के बंधन में बंधे। धाम में 12 फरवरी को सम्पन्न हुए प्रथम कन्यादान महायज्ञ के भव्य आयोजन से उत्साहित ओएस बालकुंदन फाउंडेशन द्वारा 20 फरवरी को द्वितीय कन्यादान महायज्ञ (सामूहिक विवाह) होना तय हुआ है। कहा कि कन्यादान महायज्ञ के पूर्व 18 फरवरी को माड़ो ,मटमंगरा और हल्दी रस्म होगी, 19 फरवरी को मेंहंदी, गीत संगीत और भत्तवान का कार्यक्रम होगा और 20 फरवरी को पूरे विधि-विधान से 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा।