MENU

श्री रमेश भाई ओझा ‘भाई श्री’ के पावन सानिध्य में 32वाँ शिवरात्रि संगीत महोत्सव 17 से 19 फरवरी को होगा आयोजित



 17/Feb/23

पूज्य संत श्री रमेश भाई ओझा भाई श्रीके पावन सानिध्य में विगत् 31 वर्षो से शिवरात्रि संगीत महोत्सव होता चला रहा है। इस वर्ष यह त्रिदिवसीय संगीत महोत्सव 17, 18 19 फरवरी 2023 को सायं 06.30 बजे से श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी के प्रांगण में होगा। इसमें इस वर्ष विख्यात पद्मभूषण स्वप्नसुन्दरी ‘‘शास्त्रीय नृत्य’’, सुप्रसिद्ध पद्मभूषण एल. सुब्रमण्यम का वादन वायलिन”, पद्मश्री मधुप मुद्गल शास्त्रीय गायन’’ इत्यादि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम सेठ किशोरी लाल जालान सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के तत्वावधान में होता चला रहा है।

कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार जालान ने उपरोक्त जानकारी दी उन्होंने बताया कि पूज्य संत श्री रमेश भाई जी के पावन सानिध्य में इस त्रिदिवसीय शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारम्भ 17 फरवरी को ने इण्डियन फ्यूजन बैण्ड ‘‘नेकर गंगा’’ से शुरु होगा। द्वितीय कार्यक्रम उपशास्त्रीय गायक भगीरथ जालान का गायन’’ होगा। महोत्सव की प्रथम निशा का समापन पद्मभूषण स्वप्नसुन्दरी जी ‘‘शास्त्रीय नृत्य’’ से होगा। 18 फरवरी को द्वितीय निशा के कार्यक्रम की शुरूआत दिव्यांश श्रीवास्तव के ‘‘संतूर वादन’’ से होगा। द्वितीय कार्यक्रम भावना क्याल, ऋचा जालान, आरिका क्याल के ‘‘कथक नृत्य’’, महोत्सव की द्वितीय निशा का समापन पद्मश्री मधुप मुद्गल के ‘‘शास्त्रीय गायन’’ से होगा। 19 फरवरी को महोत्सव की तृतीय निशा का प्रारम्भ उर्वसी श्रीवास्तव के ‘‘कथक नृत्य’’ से होगा द्वितीय कार्यक्रम सुचरिता गुप्ता के ‘‘शास्त्रीय गायन’’ से होगा। इस वर्ष के शिवरात्रि संगीत महोत्सव का समापन सुप्रसिद्ध पद्मभूषण एल. सुब्रमण्यम का वादन ‘‘वायलिन’’ के प्रस्तुति से होगा।

कार्यक्रम का संयोजन केशव जालान, कृष्ण कुमार जालान एवं  भगीरथ जालान कर रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3635


सबरंग