सनबीम एकेडमी के सामने घाट शाखा में स्थापना के 50 वे स्वर्णिम वर्ष में वार्षिक समारोह इंद्रधनुष का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की स्थापना व वंदना पर विद्यार्थियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रस्तुतीकरण के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.केके त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि डॉ.अंकिता पटेल व आर.जे.विशाल, विद्यालय समूह के सचिव जंगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक, उपनिदेशक डॉ.के.के.पंडा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
भारत की विविधता पर आयोजित कार्यक्रमों में भारत के विभिन्न राज्यों की विशेषताओं को अलग-अलग प्रस्तुतीकरण द्वारा दर्शाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में बॉलीवु, गोवानी क्रिसमस कार्निवाल, बॉलीवुड मैशअप, गरबा-डांडिया, राजस्थानी नृत्य, केसरी, हमारा प्यारा जम्मू कश्मीर, टीवी-रिपोर्ताज, स्पोर्टस कोरियोग्राफी आदि प्रमुख रहा। विशेष आकर्षण कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि, शिव-तांडव का प्रस्तुतीकरण, गंगा आरती एवं अनेकता में एकता पर प्रस्तुतीकरण रहा। सभी कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चमत्कृत कर दिया।
विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट, विद्यालय की 50 साल की यात्रा एवं नये शैक्षणिक सत्र को कैलेंडर भी जारी किया गया ।
सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक व उपनिदेशक डॉ.जीपी मिश्रा ने शानदार आयोजन पर सभी को बधाई दी।
प्रधानाचार्य डॉ.के.के पंडा ने बताया कि सभी शाखाओं से कुल 1500 विद्यार्थियों से अधिक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जो की अद्भुत है। सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
सी.ई.ओ.रोहन मधोक ने कहा कि इस आयोजन में विद्यार्थियों की प्रतिभा को और भी निखार दिया है।