MENU

वाराणसी के पूर्व जिलाधिकारी व वर्तमान मंडलायुक्त को कांग्रेस जनों से इतनी चिढ़ क्यों ?



 16/Feb/23

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का विमान 13 फ़रवरी की रात 11:45 मिनट पर बाबतपुर उतरना था, सुरक्षा का हवाला देते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने रात्रि 11 बजे लैंडिंग देने से मना कर दिया। फिर क्‍या जहां एक ओर कांग्रेसी भाजपा सरकार पर सीधा आरोप लगाना शुरू किया वहीं दूसरी ओर से प्रशासन ने पुलिस कार्यवाही की बात कह डाली। ऐसे में यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि आखिर सच क्‍या है।

वाराणसी कांग्रेस कमेटी ने बताया कि जिस विमान में राहुल गांधी थे उसके पायलट ने 10:30 की लैंडिंग की परमिशन मांगी, जिसे देने में भी एयरपोर्ट प्रशासन हिला हवाली करता रहा, जिससे राहुल गांधी को वाराणसी ला रहा विमान दिल्ली लैंड किया गया। इस घटना के बाद गुस्‍साये कांग्रेस के लोगों ने सच कहना शुरू किया तो मोदी जी के संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों ने बचाव में कार्यवाही की धमकी देने लगे, तो जवाब में कांग्रेस महानगर अध्‍यक्ष ने कहा मैं कहता हूं कि आप धमकी ही ना दे सीधे कांग्रेसीयो को गोली मरवा दें। हमने पीछे भी देखा हैं मंडलायुक्त महोदय जब आप जिलाधिकारी थे तो कैसे हमारे 9 कांग्रेस के सिपाहियों को धारा 151 में जमानत मिलने के बाद भी 10 दिनों तक जेल में रखा था। कैसे कांग्रेस के लोगो के ऊपर आपके कार्यकाल में डेढ़ दर्जन से ऊपर मुक़दमे लगाए गए।

पूरी जानकारी देते हुए बताया कि राहुल जी को जो सुरक्षा प्राप्त है उसके अंतगर्त उनके कार्यक्रम व सुरक्षा सीआरपीएफ तय करता हैं, जिसकी सूचना कमांडेंट राजीव सिंह के द्वारा मुझे व जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को दी गयी, व राजीव सिंह की अगुवाई में पूरे कार्यक्रम की रिहर्सल (एक्सेल) भी कर लिया था।

अंत में उन्‍होंने कहा कि मंडलायुक्त द्वारा एक और मुकदमे का बनारस कांग्रेस स्वागत करता हैं।

न डरेंगे न झुकेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5349


सबरंग