सनबीम स्कूल वरूणा के प्रतिभावान एवं कर्मठ छात्रों ने लोटस वैली स्कूल, गुड़गांव में सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित ‘शीर्षबिन्दु-स्पर्श’ कार्यक्रम के तहत ‘विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23’ का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल वरूणा के कक्षा 6-8 के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रासंगिक विषय ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ पर आधारित था। इस कार्यक्रम का मॉडल नाम ‘मंजिल-उत्कृष्ट व्हीलचेयर’ दिया गया। सी.बी.एस.ई. के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी ने सनबीम स्कूल वरूणा के क्षितिज कुमार सिंह एवं सैयद रेयान आलम को सम्मान एवं खिताब से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डा. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उप-निदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं संस्था की प्रधानाचार्या डा. अनुपमा मिश्रा ने विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया।