समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने दो दिवसीय काशी आगमन पर सभी कार्यकर्ताओ का विशेष ख्याल रखा। रमाडा होटल से प्रातः निकलने पर सपा कार्यकर्ताओ ने विश्वनाथ मंदिर से लेकर सारनाथ व एअरपोर्ट तक स्वागत किया गया। अखिलश यादव जब विश्वनाथ मंदिर से दर्शन पूजन कर बाहर निकले तो लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरू एवं पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के साथ अपने काफिले को रोककर श्रीराम भंडार मे कचौडी जलेबी खाया उन्होने लस्सी पीने के इच्छा जताई तो नाटीईमली निवासी राजकुमार यादव एवं पूजा यादव ने अखिलेश यादव को प्रसिद्ध लस्सी राजाराम यादव के दुकान पर ले गए लस्सी पिलाई। अखिलेश यादव ने दुकान दार लस्सी बेचने वालो के फोटो भी खिचाई। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा से अखिलेश ने पुछा कि तुम कितनी बार यहां आकर लस्सी पी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आपके साथ लस्सी पीने का पहला अवसर है। लस्सी पीने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीधे सारनाथ पूर्व एम एल सी काशीनाथ यादव के यहां नंदगांव पहुंचे एवं चांदमारी मे हाकी खिलाड़ी सतीश नारायण सिंह के आवास पहुंचकर दोपहर 3:30 लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट से विशेष वायुयान से दिल्ली रवाना हुए एअरपोर्ट पर विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव,सपा नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,किशन दिक्षित,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह,एम एल सी आशुतोष सिन्हा,संतोष यादव एडवोकेट बबलू,पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, प्रदीप मौर्य, अजय चौधरी, दिलिप कश्यप, ईशान श्रीवास्तव, उमेश प्रधान, आनंद मोहन गुड्डू, आदि लोग उपस्थित थे।