जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने थाना दिवस के अवसर पर थाना सारनाथ पहुंचे। थाने में प्राप्त लम्बित शिकायतों की पड़ताल, रजिस्टर मंगा कर की। सारनाथ खालिसपुर प्लाट नं 211 पर होलिका लगाने के विवाद की सुनवाई की और निस्तारण आख्या तलब की तथा सम्बन्धित लेखपाल को भूमि के विवाद के निस्तारण कराने हेतु नापी कराने और स्थल के वास्तविक स्वामी का पता कराने और कब्जेदार के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा रुपनपुर के भूमि फांट में गड़बड़ी की शिकायत के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये।
साथ ही जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा सारनाथ स्थित बालिका गृहडेयर होम का निरीक्षण जिला प्रोबेशन अधिकारी संग किया गया। ये अनाथ छोटे छोटे बच्चों ने जिलाधिकारी का स्वागत गीत गाकर वेलकम किया। यहां 21 बच्चों की देखभाल की जाती है ये सभी सेंट मैरी स्कूल में शिक्षारत हैं। जिलाधिकारी ने इन बच्चियों के रहने, खाने मेडिकल तथा शिक्षण आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी से बच्चों को उनके आगे की देखभाल के लिए उनके परिवारजनों को सौंपने आदि हेतु विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली।