जेईई मेन 2023 फेस 1 की अखिल भारतीय परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है। घोषित रिजल्ट के अनुसार संस्था के 51 छात्रों ने 98 प्रतिशत या उससे ज्यादा प्रतिशत प्राप्त करके संस्था व काशी का नाम रौशन किया है। इन सफल छात्रों में ईशान सिंह 99.9281 प्रतिशत, सिद्धांत बरनवाल 99.9143 प्रतिशत, आयुष प्रियदर्शी 99.8965 प्रतिशत, आदित्य कुशवाहा 99.7537 प्रतिशत, अमन जायसवाल 99.6392 प्रतिशत, दीपांक सिंह 99.5964 प्रतिशत, अभिषेक वर्मा 99.5940 प्रतिशत, प्रवेश तिवारी 99.5740 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 99.5393 प्रतिशत, अभय कुमार 99.5327, प्रितम कुमार 99.4974, सिद्धार्थ सिंह 99.4682, अमन कुमार सिंह 99.4246, आशुतोष चतुर्वेदी 99.3717 प्रतिशत व प्रतीक गुप्ता 99.3505 प्रतिशत की सफलता सर्वोच्च रही।
जेआरएस ट्यूटोरियल्स के छात्रों की भारी सफलता यहां के प्रतियोगी वातावरण, अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह बातें संस्था के निदेशक एके झा ने साझा की। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के सही दिशा निर्देश, विषयगत जानकारी और छात्रों में आत्मविश्वास की भावना को भरने का ही यह परिणाम है कि यहॉं के छात्र अखिल भारतीय स्तर पर जेआरएस ट्यूटोरियल्स तथा काशी का नाम रोशन कर रहे हैं।
श्री झा ने आगे बताते हुए कहा कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से समर्पित अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित एक संस्थ है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्था में पाठ्यक्रम की तैयारी इस ढंग से करायी जाती है जिससे विद्यार्थियों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने हेतु उत्सुकता जागृत होती है साथ अपने अनुभवी अध्यापकों की सहायता से वे अपने उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। इस विशेषता के कारण ही जेआरएस ट्यूटोरियल्स के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में विशिष्ट सफलता प्राप्त करते हैं।