9 फरवरी को माडो़, मटमंगरा एवं हल्दी की रस्म के साथ सामुहिक विवाह की होगी शुरुआत
गड़ौली धाम (काशी क्षेत्र) में आगामी 12 फरवरी को आयोजित कन्यादान महायज्ञ की शुरुआत 09 फरवरी से होगी।
पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न होने वाले 1008 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह में सभी रस्में निभाई जाएंगी जिसके तहत 09 फरवरी को दिन में 12.30 बजे से माड़ो,मटमंगरा और हल्दी रस्म की शुरुआत होगी।
इस क्रम में 10 फरवरी को दिन में 12 बजे से मेंहंदी रस्म और मंगल गीत,संगीत प्रारंभ होगा। और 11 फरवरी को दिन में 12 बजे से भर्तवान प्रारंभ होगा और 12 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से कन्यादान महायज्ञ प्रारंभ होगा। सामूहिक विवाह के अवसर पर वर वधु के परिजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
गड़ौली धाम में कन्यादान महायज्ञ की चल रही व्यापक तैयारियों के क्रम में 33 मंडप बनाये जा रहें है प्रत्येक मंडप में 15-15 जोड़ों का विवाह होगा इसके साथ ही 10 शेल्फ़ी पॉइंट बनाये जा रहें हैं।
गड़ौली धाम में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन आज पूर्वान्ह 10 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में बॉली-वाल,कबड्डी और कुश्ती- दंगल होगा।
आज बॉली-वाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया और सायँ काल 4 बजे बॉली-वाल प्रतियोगिता का समापन औराई विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीनानाथ भास्कर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस क्रम में 09 फरवरी को कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वान्ह 10 बजे मझवां विधायक विनोद बिंद द्वारा होगा और समापन सायँ काल 4 बजे मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा सम्पन्न होगा।
तीन दिवसीय खेल महोत्सव के आखरी दिन 10 फरवरी को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के कर कमलों द्वारा होगा और समापन सायँ काल 4 बजे ओ एस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा द्वारा सम्पन्न होगा।
11 फरवरी को गड़ौली धाम में रुद्राभिषेक एवं अखंड रामायण का पाठ होगा एवं धाम के प्रथम स्थापना दिवस 12 फरवरी को कन्यादान महायज्ञ के तहत 1008 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा।