स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एस.आई.आई.सी.) वाराणसी जो कि एन.एस.डी.सी. इंटरनेशनल के तत्वाधान में कार्य कर रहा है, के द्वारा राजकीय आई. टी. आई. करौंदी के प्रांगण में 2 दिवसीय रोजगार मेला एवं अंतर्राष्ट्रीय रोजगार हेतु प्रथम चरण के चिन्हीकरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस मेले में लगभग 15 जनपद के उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया जिनमें वाराणसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया एवं आजमगढ़ इत्यादि प्रमुख रहे। जिसमें 1000 से अधिक उम्मीदवारों ने घरेलु एवं अंतर्राष्ट्रीय रोजगार हेतु प्रतिभाग किया।
04 बहुराष्ट्रीय कंपनियों मारुती सुजुकी, स्राइडर इलेक्ट्रिकल, रिलायंस रिटेल व जय हिन्द इंडस्ट्रीज के द्वारा देशव्यापी रोज़गार हेतु 350 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया। इन चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अगले माह तक करायी जाएगी। साथ ही अंतराष्ट्रीय रोजगार हेतु 200 से अधिक उम्मीदवारों का विभिन्न पदों हेतु प्रथम चरण चिन्हीकरण किया गया।