वाराणसी के नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में कक्षा 12वीं के 214 छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्प्पन हुआ, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बीएनएस इंग्लिश स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। संदीप सिंह ने कक्षा 12वीं के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी सारी शुभकानाएं दी।
बी एन एस इंग्लिश स्कूल नरिया में 36 वर्ष से सेवा देने वाली सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती शोभा उपाध्याय को स्कूल के निदेशक संदीप सिंह द्वारा मोमेंटो देकर विदाई दी गयी। उन्होंने बताया कि श्रीमती शोभा उपाध्याय का संबंध हमलोगों के साथ स्कूल नही अपितु एक परिवार के सदस्य की तरह रहा है जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं सकता है।
विद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर के खेल में उत्सव शर्मा को कब्बड्डी मे, प्रियांशु गिरी को बॉलीबॉल मे,आंनद यादव को खो खो में मुख्य स्थान रखने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही सभी 12वीं के छात्र छात्राओं को भी स्कूल द्वारा मोमेंटो दिया गया।
विद्यालय द्वारा छात्रों में मिस्टर फेयरवेल आनंद यादव, मिस्टर अट्रैक्टिव तरुण तिवारी, मिस्टर परफेक्ट यश सिंह, मिस्टर स्माइलिंग फेस अभिषेक यादव एवं छात्राओं में मिस फेयरवेल आरुषि सिंह, मिस परफेक्ट शिवांगी तिवारी, मिस स्पार्कल शीतल दुबे, तथा मिस क्यूटी आकृति उपाध्याय को चुना गया।
समारोह में मुख्य रूप से संदीप सिंह (निदेशक) एवं श्रीमती संध्या सिंह (निदेशिका) तथा शिवेंद्र प्रताप सिंह (सहायक प्रिंसिपल) के साथ शिक्षकगण सी. ऐस. सिंह, सरिता मिश्रा, के. ऐस. तिवारी, रश्मि सिंह, अभिजीत भारद्वाज, गोपाल जी, अजीत सिंह, पल्लवी त्रिपाठी,रितिका सोनकर, राजकुमार गुप्ता, अमरेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, ऋतुराज कुमार, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।