MENU

समाजवादी महिला सभा की नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव का भव्य स्वागत



 10/Feb/23

समाजवादी पार्टी की पूर्व राजमंत्री श्रीमती रीबू श्रीवास्तव को समाजवादी महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रथम वाराणसी आगमन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमती रीबू श्रीवास्तव जी सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, जौनपुर होते हुए दोपहर 2 बजे बाबतपुर चौराहे पर पहुची जहाँ पर पहले से ही मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता और माला देकर जोरदार स्वागत किया गया। बाबतपुर चौराहे से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का काजी सराय, हरहुआ, वाजिदपुर, तरना, शिवपुर, गिलट बाजार व भोजूबीर तहसील पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। शहर मे जुलूस प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड पडा। गिलट बाजार मे किशन सोनकर एवं मनोज यादव गोलू के नेतृत्व मे एवं भोजूवीर चौराहे पर हैदर गुड्डू एवं दीपचंद गुप्ता के नेतृत्व मे स्वागत किया । पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार के समीप विधान सभा अध्यक्ष अजय चौधरी,दिलिप कश्यप,शमीम चौधरी के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ताओ ने रीबू श्रीवास्तव का स्वागत किया गया इसके पश्चात काफिला समाजवादी पार्टी जिला/महानगर कार्यालय अर्दली बाजार पहुँचा । स्वागत कार्यक्रम में महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

पार्टी कार्यालय में उपस्थित पार्टीजनों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने मुझ जैसी छोटी सी कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मै इसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करूँगी। महिलाओ की लंबी फौज सड़को पर उतारकर जन समस्याओ के खिलाफ संघर्ष करूंगी एवं लोक सभा चुनाव 2024 मे के लिए अभी से महिलाओ पार्टी के विचार धारा से जोड़कर समाजवादी सरकार बनाने के लिए संघर्ष करती रहूंगी। उन्होने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन हमारे समाज मे महिलाओ की स्थिति काफी दयनीय है। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर नयी कमेटी बनाकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। जब तक महिलाएं जागरूक नही होंगी तब तक प्रदेश का समुचित विकाश नही होगा। पूरे प्रदेश का दौरा करके महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना मेरा पहला काम होगा। जहाँ भी महिलाओं के ऊपर अत्याचार या अन्याय होगा मैं वहाँ उनके साथ मजबूती से खड़ी नजर आउंगी।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नि:जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी, पूर्व प्रत्याशी अशफाक अहमद "डब्लू", लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरू,पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, नि:महानगर जितेंद्र यादव, हैदर गुड्डू,दीपचंद गुप्ता,संजय मिश्रा, संदीप सिंह स्वर्णकार, किशन सोनकर, रविकांत विश्वकर्मा, राजबहादुर पटेल, पुत्तुल यादव, केशर यादव, शिवप्रकाश सिंह, बाबू लाल यादव, हर्ष राजभर, रेखा पाल,, ऊदल पटेल, अजय चौधरी, दिलीप कश्यप, शमीम अंसारी, शम्भूनाथ बाटुल, विनोद यादव, दिलशाद अहमद, आरती यादव, संजय यादव, विजय बहादुर, पंधारी यादव, सत्यनारायण यादव, गोपाल पाण्डेय, आरती कुशवाहा, कमलाकांत प्रजापति, कौशल्या यादव, संदीप मिश्रा, ईशान मिल्की, रूबी खान, शशी यादव, नसरीन खान, विशाल गुप्ताआदि लोग शामिल थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9878


सबरंग