MENU

धोखाधड़ी करके प्रतियोगी परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी को उसके 2 साथियों के साथ एसटीएफ वाराणसी व गोरखपुर की टीम ने किया गिरफ्तार



 07/Feb/23

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ में कान्स्टेबल, असम राइफल्स में राइफल मैन और नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा, 2022 की परीक्षा के दौरान वरुणा ज़ोन के थाना लालपुर पाण्डेयपुर स्थित परीक्षा केंद्र देवा महिला महाविद्यालय, बेलवा बाबा अपोजिट लमही गेट आजमगढ़ रोड पाण्डेयपुर वाराणसी मे प्रथम पाली में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी अजीत कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी लच्छू विगहा पो गहानन्दनपुर थाना नगर नौसा जनपद नालन्दा बिहार को पूर्व सूचना पर जनपद गोरखपुर एसटीएफ व जनपद वाराणसी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कूट रचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त परीक्षार्थी के साथ आये उसके दो साथियों सौरभ कुमार यादव व सम्भू कुमार सरोज को परीक्षा केन्द्र के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुअसं 028/2023 धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भा0द0वि0 व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  निरीक्षक पुनीत परिहार, निरीक्षक अरविन्द सिंह, उनि आलोक सिंह, हे.का. कमाण्डो धीरेन्द्र चौबे, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, गौरव प्रताप सिंह, धीरेन्द्र यादव रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2860


सबरंग