MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में रंगारंग विदाई समारोह ‘ विधाया 2023 ‘ सम्पन्न



 07/Feb/23

तैहनियत फातिमा बनी मिस फेयरवेल व श्रीजन श्रीवास्तव बने मिस्टर फेयरवेल

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में कक्षा 12 के छात्र–छात्राओं का विदाई समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़े धुमधाम से मनाया गया। विद्यालय की कक्षा 11 के छात्र–छात्राओं की ओर से कक्षा 12 के बच्चो के लिए आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में गीत व नृत्य की कई विधा देखने को मिली और उत्साह और उल्लास के साथ प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर कक्षा 12 के बच्चों को उनके स्वभाव और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न उपाधियां प्रदान की गई। जिसमें रिचा अनिरुद्ध अवार्ड सुरभि सिंह, आकाश अंबानी अवार्ड वेदांत चतुर्वेदी, सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड अंवतिका यादव, बी.के. शिवानी अवार्ड वघिशा सिंह, हार्वे बॉल अवार्ड लाईबा जमाल, रतन टाटा अवार्ड रजत जायसवाल, एडवर्ड डी बोनो अवार्ड अदा श्रीवास्तव, हैरी पॉटर अवार्ड हर्षिता गौतम, राधा कृष्णन अवार्ड महिमा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी पंडित अवार्ड श्रद्धा पटेल, लता मंगेशकर अवार्ड रागिनी गुप्ता, अंजना ओम कश्यप अवार्ड सौम्या सिंह, नंदिता दास अवार्ड यश्वी सिंह, सिद्धार्थ बसु अवार्ड संस्कार सिंह, ध्यान चंद्र अवार्ड रुद्र प्रताप सिंह, दीपा किरण अवार्ड साम्भवी सिंह, नविका कुमार अवार्ड हर्षिता चौबे, मोनाली ठाकुर अवार्ड विधि शरण, निकिता गिल अवार्ड तनिशा बरनवाल, गुड विल एम्बेसडर अवार्ड राग सिंह इत्यादि प्रमुख रहे। विदाई समारोह में कक्षा 12 की तैहनियत फातिमा को मिस फेयरवेल और श्रीजन श्रीवास्तव को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि  स्कूल से कालेज विश्वविद्यालय के इस महत्वपूर्ण मोड पर सभी छात्रछात्राओं को सुनहरी यादों के साथसाथ पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर 12वी के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया व अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया साथ ही विभिन्न अध्यापकों ने भी बच्चों को इस पर अपने अनुभवों को बताया और आर्शीवचन से अभिसिंचित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल हम सभी के जीवन में बड़ी भूमिका निभाते है और शिक्षा के साथसाथ व्यक्ति का चरित्र निर्माण भी इसी दौर में होता है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4156


सबरंग