MENU

जातिवाद के नाम पर ब्राह्मणों को टारगेट करना बंद करे मोहन भागवत : राघवेन्द्र चौबे



 07/Feb/23

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पंडितो द्वारा जाति बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए  राघवेन्द्र चौबे ने आरएसएस प्रमुख भागवत से सवाल किया कि हिन्दू धर्म मे तो पंडितो ने जातियां बना दी तो धर्म किसने बनाये है, और जो अलग-अलग धर्मो में जातियां है,क्या वे भी पंडितो ने बनाये है। राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि मोहन भागवत को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए और राजनीति व जातिवाद के नाम पर पंडितो को टारगेट करना बंद करना चाहिए।

राघवेन्द्र चौबे ने भाजपा के सभी ब्राह्मण नेतावो को चेताते हुए कहा कि वे इसके बारे कुछ क्यों नही बोलते, क्या उनकी नैतिकता मर चुकी हैं व स्वाभिमान खत्म हो चुका है,आगे बताते हुये राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी व आर एस एस बुरी तरह बौखला कर देश का आंतरिक सौहार्द बिगड़ना चाह रही हैं


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7534


सबरंग