MENU

वाराणसी व्यापार मंडल ने गोदौलिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर महिला नेता चांदनी के साथ दुर्व्यवहार मामले में डीएम को सौंपा पत्रक



 07/Feb/23

वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व मे आज एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी यश राजलिंगम से मिलकर पत्रक सौपा जिसमें पिछले दिनों गोदौलिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव तथा उनके साथ की महिलाओं के द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान हुई तीखी बहस और अभद्रता करने और उनका सामान फेंकने के मामले में नगर निगम के कर्मचारियों और जोनल अधिकारी संजय तथा कैप्टन के विरुद्ध कार्रवाई करने का पत्रक सौंपा है।

बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी बनारस के गोदौलिया क्षेत्र जब नगर निगम का उड़ाकादल सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचा तो, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव तथा अन्य महिलाओं के साथ तीखी बहस हो गई। खबर है कि उनकी और उनके परिवारजनों की भी दुकान वर्षों से पटरी पर लगती है।

जिसे हटाने को लेकर बवाल हो गया, क्योंकि जिसकी रोजी-रोटी छिनेगी तो वह विरोध करेगा। इस पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई। महिलाओं के कड़े विरोध के चलते नगर निगम के कर्मचारियों को वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इसी मामले को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने वाराणसी के डीएम को दिए गए पत्रक में मांग किया है कि सिटी में फोरलेन सड़क बनाने का जो मैप आया हैं उसपर नगर निगम के कर्मचारियों से अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। अध्यक्ष जी का कहना है फोरलेन सड़क के कारण बहुत से लोग बेरोजगार और बेघर हो जायेंगे जिसकी व्यवस्था सरकार द्वारा करने की मांग की है। कहा कि शहर के अंदर फोरलेन की कोई आवश्यकता नहीं है।

बग्गा ने जिलाधिकारी से कहा कि अतिक्रमण हटवा कर और सही जगह पर पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने व्यापारीयों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से सहयोग करने की मांग किया है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दिया है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी विरोध करने पर विवश होगा।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल, रमेश निरंकारी, संजू केसरी, राजेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, रमेश पांडे, चांदनी श्रीवास्तव, प्रिया अग्रवाल, शालिनी खन्ना आदि लोग शामिल रहीं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6538


सबरंग