MENU

आशा महाविद्यालय में फार्मा सेक्टर संबंधी नेशनल सेमिनार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए शामिल



 06/Feb/23

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से आशा महाविद्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय संबंधित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के बाजार में भारत की पकड़ मजबूत हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती है। नए भारत में विरासत का सम्मान कैसे होना चाहिए काशी विश्वनाथ धाम उसका एक मूर्त रूप है। उन्होंने कहा कि विगत 9 वर्षों में देश में अपार संभावनाओं के इस क्षेत्र में बहुत कुछ नया हो रहा है। दुनिया के बाजार पर न केवल भारत की पकड़ मजबूत हो रही है बल्कि भारत अपने आप में दुनिया का एक बड़ा मार्केट भी है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान कहा कि भारत अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की फ्री डोज अपने नागरिकों को दे चुका है और दुनिया के 25 से अधिक देशों को मैत्री के रूप में वैक्सीन की आपूर्ति भी कर चुका है। भारत की कोविड वैक्सीन सबसे प्रभावी वैक्सीन में से एक है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया की कुल आबादी का हर पांचवां-छठवां व्यक्ति भारत में निवास करता है और भारत की कुल आबादी का हर छठवां व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है। इसके दृष्टिगत जो संभावना दुनिया में भारत की है, वही संभावना भारत में उत्तर प्रदेश की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे दुनिया के सबसे बड़े बाजार में सस्ता मैनपावर, बेहतरीन कनेक्टिविटी व पर्याप्त लैंड बैंक उपलब्ध है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में VFS GLOBAL लखनऊ वीजा एप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए अब तक हमें 1.57 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं।" सेमिनार में डॉ मोंटो पटेल, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु), विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह, प्रभात सिंह मिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4667


सबरंग