जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने करसड़ा में निर्माणाधीन दो बड़ी परियोजनाओं अटल आवासीय विद्यालय तथा केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान का निरीक्षण किया। सीपीडब्ल्यूडी कार्यदायी संस्था के तहत सिपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) द्वारा केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान 10 एकड़ में 4010 लाख की लागत से लगभग बन कर तैयार है जिसका 95% कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा 15 जुलाई 2021 को इसकी आधारशिला रखी गयी थी। इस संस्थान में प्लास्टिक एवं पॉलीमर से संबंधित उद्योगों में तकनीकी मानव शक्ति तैयार करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष 2000 बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास शिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा दीर्घ अवधि पाठ्यक्रम द्वारा प्रति वर्ष 1000 छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है जिसमें डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (बीपीएमटी) तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था है।
सिपेट के अंतर्गत टेक्नोलॉजी सपोर्ट सर्विसेज (टीएसएस) प्रदान किया जाता है, टूलिंग के क्षेत्र में, सीएनसी मशीनों के साथ प्रेसीजन मशीनिंग, मोल्ड के डिजाइन और विनिर्माण, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण के लिए टूल एवं डाई, आधुनिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनों द्वारा प्लास्टिक उत्पाद निर्माण, मानकीकरण, प्लास्टिक सामग्रियों और पदों का परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण, पीवीसी और पीई पाइप, बुने हुए बोरे, जल भंडारण टैंक, माइक्रो सिंचाई घटक, पॉलीमर आधारित मिश्रित दरवाजे फिटिंग आदि के क्षेत्र में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं आदि प्रशिक्षित युवाओं द्वारा प्रदान की जा सकेंगी। इसके अलावा पूर्वांचल की औद्योगिक इकाइयों को उक्त क्षेत्र में यह संस्थान सहायता प्रदान करेगा।
करसड़ा में ही एक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है कसाना बिल्डर्स द्वारा 66.54 करोड़ की लागत से 12.25 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन इस विद्यालय का 53.75% कार्य पूर्ण हो चुका है इसे मार्च 2023 तक पूरा होना है परंतु निर्माण कंपनी के द्वारा अगस्त 2023 तक शत प्रतिशत निर्माण पूरा होने की प्रतिबद्धता जताई गयी है।
इस विद्यालय में 1000 बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था होगी जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे। वर्तमान में 80 बच्चों का सेशन स्टार्ट करने के व्यवस्था की जा रही है मार्च 2023 तक इस सेशन के एकेडमिक रिक्वायरमेंट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे यह बैच प्रारंभ किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा भवन को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क निर्माण एक कार्य के लिए पीडब्लूडी के अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में जूनियर हॉस्टल, सीनियर हॉस्पिटल, गर्ल्स हॉस्टल, फायर सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज, सब स्टेशन, सोलर सिस्टम आदि व्यवसथाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा वर्क क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।