वाराणसी। विश्व की प्राचीन संस्कृति नगरी काशी की बेटी मिस नार्थ इंडिया का खिताब जीता है। पिछले दिनों विशेश्वरगंज स्थित एक चार सितारा होटल में मि. एंड मिस नार्थ इंडिया 2023 (माॅडल आॅफ द इयर) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहित खण्डेलवाल (मि. वर्ल्ड 2016, एक्टर व माॅडल) व विशिष्ट अतिथि कुलदीप शर्मा (माॅडल, एक्टर) रहे। इस आयोजन का निर्देशन जाने-माने पैजेन्द ग्रूमर सूफी - साबरी द्वारा किया गया। देशभर में से आए टाॅप -12 प्रतियोगियों के बीच तीन राउंड हुए, जिसमें वेस्टर्न इंडिया व इवनिंग गाउन का राउंड हुआ तथा प्रतियोगियों से प्रश्नोत्तरी भी की गयी। इन सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए वाराणसी की मंजुषा पांडेय मिस नार्थ इंडिया चुनी गई। मंजुषा पांडेय को विजेता का क्राउन रोहित खण्डेलवाल द्वारा पहनाया गया। ये प्रतियोगिता ड्रीमलाइफ प्रोडक्शनस द्वारा आयोजित की गई थी। रोहित खण्डेलवाल ने सराहना की । मंजुषा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है जो एक कत्थक डांसर व थियेटर कलाकार भी है।