वाराणसी विकास प्राधिकरण की 128 वीं बोर्ड बैठक माननीय आयुक्त/अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11:00 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्य अम्बरीश सिंह (भोला), प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष/आयुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम, उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, प्रमुख सचिव वित्त विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, सहयुक्त नियोजक आर के उदयन, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी, मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (सीएचसी,शिवपुर), परियोजना अधिकारी डूडा वाराणसी एवं चंदौली इत्यादि अधिकारियों के साथ प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन डा.सुनील कुमार वर्मा, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया।
बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक दिनांक 31.05.2022 के कार्यवृत्त पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे बोर्ड द्वारा पुष्टि हेतु स्वीकार किया गया। तत्पश्चात पूर्व बोर्ड बैठकों में प्रस्तुत विषय, लिए गए निर्णय तथा अनुपालन आख्या बोर्ड सदस्य के समक्ष मदवार अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गई, जिसे कुछ सुझावों/ प्रस्तावित संशोधनों के साथ स्वीकार किया गया। तत्पश्चात प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की प्रगति आख्या बोर्ड के समक्ष रखी गयी एवं प्राधिकरण की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बोर्ड को अवगत कराया गया।
क्रमवार बोर्ड के अनुमोदनार्थ अन्य प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिन्हें बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझावों के साथ स्वीकृति/प्रस्तावित कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये, जिनमें मुख्य प्रस्ताव निम्नवत है :-
दशाश्वमेघ घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना निर्माण में अनुमन्य 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के बाबत् बोर्ड के समक्ष विचारार्थ प्रस्ताव प्राधिकरण के विचारार्थ प्रस्ताव बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव को अनुमोदन करते हुए आयुक्त महोदय द्वारा स्वस्तर से शासन को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क विस्तार से प्रभावित अन्य सामुदायिक सुविधाओं हेतु भू-स्वामी के द्वारा निःषुल्क एवं भार मुक्त भूमि उपलब्ध कराने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (हस्तान्तरणीय विकास अधिकारों की अनुज्ञा) उपविधि, 2022 को अंगीकृत किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण के विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी।
उत्तर प्रदेष ट्रांजिट ओरिएण्टेड डेवलपमेन्ट नीति, 2022 को अंगीकृत किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण के विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया।
वाराणसी में गंगा नदी के दूसरी (रामनगर की तरफ) ओर गंगा नदी के तट पर टेन्ट सिटी विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण के विचारार्थ प्रस्तुत प्रस्ताव बोर्ड द्वारा अवलोकन करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
आराजी नम्बर-80, मौजा-लल्लापुरा, परगना-देहात अमानत पर स्थित अषोक नगर (रिफ्यूजी) कालोनी के मानचित्रो के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर इस शर्त के साथ सिर्फ एकल आवासीय मानचित्र स्वीकृत करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया कि संबन्धित भूमि का डिमार्केशन करा लिया जाए तथा सुनिश्चित किया जाये कि डिमार्केशन के अतिरिक्त अन्य भूमि पर शमन मानचित्र स्वीकृत न किया जाये।
प्राधिकरण के विधिक पैनल में आबद्ध विद्वान अधिवक्तागणों के संशोधित फीस निर्धारण हेतु उपाध्यक्ष महोदय को अधिकृत किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में योजना हेतु कब्जा प्राप्त भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना को पुनः क्रियान्वित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्मिकों की आपूर्ति के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्राधिकरण में आरोपित शमन शुल्क में पुनरीक्षण के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर वार्षिक रूप से स्वतः वृद्धि किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्राधिकरण में आरोपित विकास शुल्क में पुनरीक्षण के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर वार्षिक रूप से स्वतः वृद्धि किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर संदर्भित विषय में अन्य प्राधिकरणों से प्रक्रियागत सुझाव प्राप्त कर अग्रेतर कार्यवाही करें।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की किराये पर आवंटित सम्पत्तियों के किराये को वार्षिक रूप से स्वतः वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध मे बोर्ड द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव से संबन्धित समस्त विधिक पहलुओं की जांच कराते हुए विधि सम्मत प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्राधिकरण की योजनाओं, निर्माण/विकास कार्यो का प्रचार- प्रसार/विज्ञापन इलेक्ट्रानिक चैनल के माध्यम से कराये जाने हेतु प्रस्ताव पर सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी।
वाराणसी में पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम के रूप में रोप-वे की पायलट परियोजना के अन्तर्गत भूमि भू-स्वामियों से भूमि आपसी समझौते के आधार पर क्रय किये जाने हेतु प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-3 लखनऊ के शासनादेश संख्या-385/8-3-16-309 विविध/15 दिनांक 21 मार्च 2016 के प्रस्तर-3 के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर शासनादेश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु अनुमोदित किया गया।