विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन करने वाले नन्हे मुन्नों को मिला पुरस्कार
खेलेगा बच्चा-खिलेगा बच्चा के नारे के साथ खेल महाकुंभ में 20 प्रतियोगिता सम्पन्न
पी आर एस आई द्वारा जैपुरिया बाबतपुर स्कूल बाबतपुर कैम्पस में किड्स ओलम्पिक का आयोजन प्रमोद गिरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
1 फरवरी से 3 फरवरी तक चली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 43 विद्यालय के 1780 बच्चों ने भाग लिया और समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
आयोजन के आखिरी दिन में कक्षा 7 व 8 के छात्र–छात्राओं के खेल जैसे कबड्डी, खो–खो, 100,200,400 मीटर रेस, लांग जंप, शॉट पुट, इत्यादि की स्पर्धाएं आयोजित की गई।
रस्साकशी बालक वर्ग में कक्षा 3 व 4 में प्राथमिक विद्यालय बसनी व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर प्रथम स्थान पर रहे।
रस्साकशी बालक वर्ग में कक्षा 5 व 6 में सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज बसनी व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी बालक वर्ग में कक्षा 7 व 8 में जी डी गोयनका व बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर प्रथम रहा।
कबड्डी में कक्षा 7 व 8 बालक वर्ग में नेशनल इण्टर कालेज पिण्डरा व बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
कक्षा 8 के बालक वर्ग में 200 व 400 मीटर की रेस में बालक वर्ग में धनराज चौहान प्रथम स्थान पर रहे।
लांग जम्प के बालक वर्ग में कक्षा 7 से आदित्य सिंह व बालिका वर्ग से कशिश पाल प्रथम स्थान पर रही।
लांग जम्प बालक वर्ग में कक्षा 8 से अंबरेश चौहान व बालिका वर्ग में अर्चना पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शॉटपुट में कक्षा 8 से बालक वर्ग में रुद्रांश सिंह व बालिका वर्ग में संजना जायसवाल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त अन्य वर्गों के नन्हें मुन्नों की भी विभिन्न फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रमोद गिरी ने बच्चो को और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की यह जिम्मेदारी है कि वह बच्चों की बेहतरीन परवरिश करे और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करें क्योंकि वही देश और समाज का भविष्य है। भारत में बच्चों को दिए गए अधिकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान और शासन की ओर से हर मदद की जा सकती हैं और इसके लिए भी बड़ों को आगे आना होगा।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि खेल हमें न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती प्रदान करते है और बच्चों के आगे बढ़ने में बहुत सहायक होते हैं।
पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन अनिल के जाजोदिया ने कहा कि खेल के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने और इसके माध्यम से स्वस्थ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह बड़ा आयोजन किया गया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं और हमने इसीलिए अन्य स्कूलों के नन्हें मुन्नों को इस विशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है और आगे भी करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के.जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, पी आर एस आई के सचिव प्रदीप उपाध्याय व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।