संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ की मेजबानी में सी.बी.एस.ई. के तत्वावधान में आयोजित 1 फरवरी से 4 फरवरी 2023 तक चलने वाली नेशनल एथलेटिक्स मीट 2023 का आज दूसरा दिन अपूर्व जोश से भरा हुआ दिखाई दिया। यह प्रतियोगिता वाराणसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ा लालपुर, वाराणसी में चल रही है। आज दूसरे दिन इस एथलेटिक्स मीट में मुख्य अतिथि के रूप में बच्चू सिंह (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी) की गरिमामयी उपस्थिति ने अपूर्व ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन संघर्ष नहीं है अपितु खेल है जिसमें जीतने वाले को अहंकार नही करना चाहिए और हारने वाले को हताश नही होना चाहिए। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार सिंह (संयुक्त शिक्षा निदेशक) एवं गिरीश कुमार द्विवेदी (एस.डीएम, राजातलाब) ने कहा कि इस एथलेटिक्स मीट में खेलो इंडिया का मूर्त स्वरूप परिलक्षित हुआ है और सभी प्रतिभागी नेशनल से आगे निकलकर वैश्विक पटल पर देश का नाम रौशन करें। संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभी प्रतिभागियों के अनुशासन एवं खेल भावना की भूरि-भूरि सराहना की। संस्था की निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह, विद्यालय के सह-निदेशक आयुष्मान सिंह एवं प्रधानाचार्या डॅा. नीलम सिंह ने कहा कि काशी में पधारे देश-विदेश की प्रतिभाओं के संगम को देख पाना अपने आप में एक सुखद अनुभव है । आज की प्रतिस्पर्धा का मुख्य आकर्षण जेबलिन थ्रो, 100 एवं 400 मीटर दौड़ (बालक-बालिका वर्ग) प्रतियोगिताएँ रहीं। आज अनेक प्रतियोगिताओं का फाइनल परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जैवलिन थ्रो बॉयज अंडर 19 में प्रथम स्थान कुणाल (हैप्पी एवर ग्रीन सीनियर सेकेण्टरी स्कूल, हरियाणा),100 मीटर बॉयज अंडर 14 में प्रथम स्थान अग्नेय सोनित मनक्कत (भवन्स वी.एम. इरूर,केरल),100मीटर गर्ल्स अंडर 14 में प्रथम स्थान मृथिका टी.(वृन्दावन पब्लिक स्कूल,कोयम्बटूर, तमिलनाडु), 100 मीटर बॉयज अंडर 17 में प्रथम स्थान माधव नवनीत दारक (एस.एन.बी.पी. इण्टरनेशनल स्कूल, मोरवाड़ी, पुणे),100 मीटर गर्ल्स अंडर 17 में प्रथम स्थान रूजुला अनमोल भोसले (न्यान प्रबोधिनी, पुणे, महाराष्ट्र),100 मीटर ब्वायज अंडर 19 में प्रथम स्थान रितिक राहुल (बल्लभ विद्यालय, मदुरई, तमिलनाडु),100 मीटर गर्ल्स अंडर 19 में प्रथम स्थान कादम्बरी मुदियार (विवेकानन्द केन्द्रिय विद्यालय, नलबारी,असम), ट्रिपल जंप बॉयज अंडर 19 में प्रथम स्थान आयुष पाल (गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, पटियाला), ट्रिपल जंप बॉयज अंडर 17 में प्रथम स्थान शिवम (सेण्ट जेवियर स्कूल, बदलापुर, जौनपुर) लांग जंप बॉयज अंडर 17 में प्रथम स्थान शिवम (सेण्ट जेवियर स्कूल, बदलापुर, जौनपुर), 400 मीटर बॉयज अण्डर 17 प्रथम स्थान ए.बी. युविन आनन्द (माउण्ट लिटरा स्कूल, त्रिची,तमिलनाडु), 400 मीटर गर्ल्स अण्डर 17 प्रथम स्थान नेथरा (विलम्मल, तमिलनाडु), 400 मीटर बॉयज अण्डर 19 प्रथम स्थान स्मित सॅारते (जी.जी. इण्टरनेशनल, पुणे, महाराष्ट्र),400 मीटर गर्ल्स अण्डर 19 प्रथम स्थान रिया बिस्ट (मॅार्डन पब्लिक स्कूल, शालिमार बाग, नई दिल्ली), डिस्कस थ्रो बॉयज अंडर-19 में प्रथम स्थान नितिन (शान्ति ज्ञान निकेतन, नई दिल्ली), हाई जंप बॉयज अंडर 17 में प्रथम स्थान देवक भूषण (भारतीय विद्या भवन स्कूल, कलिकट, केरल),शॅाटपुट बॉयज अंडर 17 में प्रथम स्थान अखंड प्रताप सिंह (लखनऊ पब्लिक कालेज, लखनऊ), डिस्कस थ्रो गर्ल्स अंडर 17 में प्रथम स्थान रिद्धि (ओ.पी. जिन्दल मॉर्डन स्कूल ,हरियाणा), लांग जंप बॉयज अंडर 19 में प्रथम स्थान माइकल (सेण्ट अरनोल्ड स्कूल, उड़ीसा) ,शॅाटपुट बॉयज अंडर 19 में प्रथम स्थान कार्तिक कुमार हीरा(इण्टरनेशनल स्कूल, अमरोहा, मुरादाबाद), ने प्राप्त किया।