अमृत काल के पहले बजट में कुल मिलाकर स्वागत योग्य है - (1) बजट 2023 में रेलवे, हवाई और सड़क में जबरदस्त इजाफा हुआ है इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी साथ ही रोजगार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी।
(2) एमएसएमई के लिए इनकम टैक्स की धारा 44 बी यदि एमएसएमई का पेमेंट 45 दिन के अंदर करने के बाद ही उसको इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। देर से पेमेंट वालों का खर्च माना नहीं जाएगा।
(3) मध्यम वर्ग के लिए इनकम टैक्स में दर कम करने से कमर तोड़ महंगाई में राहत मिलेगी।
(4) कैपिटल गेन का बढ़ा अफसोस - इनकम टैक्स की कैपिटल गेन की धारा 54 ई सी पर बड़ा कुठाराघात निर्मला सीतारमण जी ने किया है।
अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष
बनारस इंडस्ट्रियल ट्रेड एसोसिएशन,
एवं पूर्व अध्यक्ष यूपिया, वाराणसी