सनबीम विद्यालय वरूणा, वाराणसी के प्रांगण में ‘सेवस-2023’ इको अचीवर्स अंतर्विद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ‘टाटा मोटर्स, रोटरी क्लब एवं CEC (Consoritium for Educational Communication) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी परिक्षेत्र के लगभग 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। प्रतिभागियों में सनबीम लहरतारा, इन्दिरानगर, भगवानपुर, सनसिटी, अन्नपूर्णा, सारनाथ, वरूणा, सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल ब्यायज़ एवं गल्र्स, सेन्ट जॉन्स डीएलडब्ल्यू, गुरूकूल स्कूल एवं जीडी गोयन्नका प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर राजीव सान्याल ने किया। दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सनबीम विद्यालय, वरूणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्य पुष्परंजन और देव आशीष सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सनबीम लहरतारा, द्वितीय स्थान पर सनबीम इन्दिरा नगर और तीसरे स्थान पर सनबीम भगवानपुर रहा।
प्रतियोगिता के अंत में सनबीम विद्यालय, वरूणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने समस्त गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध होगा और वे एक जागरूक संवेदनशील, सजग नागरिक के रूप में अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने में सक्षम होंगे।