MENU

प्रधानमंत्री कार्यालय पर आई शिकायतों का डीएम ने किया समीक्षा



 28/Jan/23

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने मुख्य विकास अधिकारी संग कैम्प कार्यालय पर वाराणसी में पर्यटन, विद्युत, यातायात, रेलवे, स्वास्थ्य, नगर निगम, लोक निर्माण आदि विभागों से सम्बन्धित उन शिकायतों की समीक्षा की, जो प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लेकर जिला प्रशासन को निस्तारित कराने हेतु प्राप्त हुई हैं। बनारस के घाटों पर स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान करने हेतु गहरे पानी की चेतावनी की साइनेज तथा बैरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है। घाटों पर माड्युलर चेजिंग रुम लगाने तथा अव्यवस्थित शौचालय हटाने के भी निर्देश दिए गए।  त्रिलोचन घाट, सामने घाट, अस्सी तथा सूजाबाद में गंगा में गिर रहे सीवर हेतु एसटीपी के निर्माण कार्य तेजी से करा कर सीवर ट्रैप करने के निर्देश दिए।

रेलवे, लोक निर्माण विभाग, आरईएस तथा नगर निगम से, उनसे सम्बन्धित सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत, फुट पाथ की मरम्मत, क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत व ढ़कने के कार्य, सार्वजनिक शौचालय मरम्मत कार्य, जल निकासी, काशी रेलवे स्टेशन मार्ग का क्षतिग्रस्त पाथ-वे आदि की शिकायतों को निस्तारित कराने के निर्देश दिए। अवलेशपुर में नाली का पानी सड़कों पर फैलने की शिकायत की गयी थी। नगर पंचायत सूजाबाद में खुले नाले को ढकने हेतु मांग की गयी थी। चौकाघाट सर्विस रोड चौड़ीकरण आदि की मांग को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। अभिलाषा कालोनी में लटके तारों को ऊपर कराने के निर्देश दिए।

खुले में मीट मछली आदि की दुकानों को ठीक तरह से कवर कराने को कहा। पर्यटन विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन बनारस, काशी व अन्य चिन्हित स्थलों पर टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर स्थापित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में अतिक्रमण और सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों के विरुद्ध पुलिस विभाग को इन्फोर्समेंट की कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु कहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7897


सबरंग