MENU

सिद्धनाथ सिंह ने संभाला चेयरमैन का पदभार



 18/Jun/19

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के आदेशानुसार सिद्धनाथ सिंह प्रथम उपाध्यक्ष सीईपीसी  ने 18 जून 2019 को दोपहर में नई दिल्ली में सीईपीसी के प्रधान कार्यालय में संजय कुमार कार्यकारी निदेशक सीईपीसी की उपस्थिति में चेयरमैन का पदभार संभाला । कुलदीप आरण्वतल पूर्व अध्यक्ष सीईपीसी सदस्य सीओ गुलाम नबी भट बोध राज मल्होत्रा सतीश वट्टल और शिव कुमार गुप्ता पूर्व कार्यकारी निदेशक सीईपीसी मंत्रालय ने सीईपीसी को निर्देश दिया है कि वह परिषद के मेमोरेंडम और लेखों और चुनाव नियमों में आवश्यक संशोधनों को शामिल करने के तुरंत बाद ईजीएम को रोक कर रखें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7037


सबरंग