MENU

जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा धूम धाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस



 26/Jan/23

एडीसीपी काशी कमिश्नरेट वाराणसी मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

आज पूरा देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मना रहा है। इस वर्ष भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा रामापुरा स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलमा ए बनारस के अध्यक्ष हाजी अबुल हाशिम ने की, जबकि संचालन संयुक्त रूप से जमीयत यूथ क्लब के ट्रेनर मौलाना अम्मार यासिर साहब एवं ADOC मौलाना नूरूल बशर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसीपी काशी ज़ोन कमिशनरेट वाराणसी राजेश पांडेय सम्मिलित हुए जिनका जमीयत यूथ क्लब की कलर पार्टी ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात जमीयत यूथ क्लब की स्काउट और रोवर की टुकड़ी ने परेड के रूप में राष्ट्र ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद रोवर्स ने देशभक्ति गीत पेश किया जिसके पश्चात पीटी एवं फिज़िकल डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन किया गया। बच्चों के पिरामिड एवं ब्रिज ने सभी को काफी आकर्षित किया। इसके बाद जमीयत यूथ क्लब बनारस के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान ने जमीयत यूथ क्लब की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की। आपने बताया कि जमीयत यूथ क्लब बनारस ने पॉलिथीन के प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाकर विगत 3 वर्षों में 10000 से अधिक कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किए है, इसी तरह से विगत 3 वर्षों में जमीयत यूथ क्लब ने बनारस एवं इसके ग्रामीण क्षेत्रों में हज़ारों की संख्या में पौधे लगाए है। जल संरक्षण एवं शैक्षणिक जागरूकता के तहत प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह का कार्यक्रम क्रमशः जल संरक्षण दिवस एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित किया जाता है। जमीयत यूथ क्लब की बहुत बड़ी उपलब्धि ये रही कि विगत दिनों 4 से 10 जनवरी 2023 को पाली मारवाड़ राजस्थान में आयोजित भारत स्काउट एंड गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में 17 में से 9 प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीता, जमीयत यूथ क्लब की इस टीम में बनारस से 16 सदस्यीय दल शामिल था। इन सभी 16 सदस्यों को मुख्य अतिथि के हाथो सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बच्चों के प्रोग्राम की काफी तारीफ की और अंत में ये कहने पर मजबूर हुए कि यदि मैं इस कार्यक्रम में न आ पाता तो मुझे इसका अफसोस होता। आपने अपने संबोधन में जमीयत यूथ क्लब बनारस की रिपोर्ट को काफी सराहा और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने की आवश्यकता है। आप के पश्चात जयनारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं भविष्य में अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में मुख्य भाषण जामिया इस्लामिया के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना वसीम अहमद क़ासमी का हुआ। आपने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस पर विस्तार से रौशनी डाली एवं ये बताया कि हमारा संविधान दुनिया के अन्य देशों की तुलना में क्यों बेहतर है। आपने कहा कि हमें आज के दिन इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि क्या वास्तव में हम अपने बुजुर्गों के बनाए हुए संविधान का निष्पक्षता से पालन कर रहे हैं? जमीयत यूथ क्लब के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान ने कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाने वालों एवं उपस्थित अतिथियों का शुक्रिया अदा किया, तत्पश्चात हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश के संक्षिप्त संबोधन एवं हाजी अबुल हाशिम अध्यक्ष जमीयत उलमा बनारस की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से हाजी फरीद अहमद अंसारी, हाजी शाहिद जमाल, हाफ़िज़ अबू हमजा, जावेद इकबाल, शहज़ाद मालिक, आमिर मालिक, अब्दुल्लतीफ, जावेद एवं जमीयत यूथ क्लब के सभी पदाधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई। उपर्युक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त जमीयत उलमा बनारस के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अहमद शकील, उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद कासिम, हाजी मोहम्मद नोमान, कोषाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फुजैल, मौलाना अबु उमैर, मौलाना रेयाज़ अहमद, हाजी अब्दुल मुग्नी, हाजी इकबाल महतो, हाजी साजिद, अरशद सुहेल लड्डू, जय नारायण इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक गण एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6013


सबरंग