MENU

अवधेश राय हत्याकांड  में बयान मुल्जिम दर्ज



 23/Jan/23

प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे आरोपित मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज किया गया। साथ ही इस मामले में लिखित बहस के लिए 23 जनवरी की तिथि नियत की गई। अदालत में सुनवाई के दौरान जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग आरोपित मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। इस दौरान अदालत में उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। वहीं वादी अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह मौजूद रहे।

बता दें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6906


सबरंग