MENU

तहसील राजातालाब में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम



 23/Jan/23

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर  तहसील राजातालाब के जगतपुर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राये तथा परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व तहसील के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से एक दूसरे का हाथ पकड़ व्यापक  मानव श्रृंखला बनाई गई।  कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय अपने साथ-साथ दूसरे का भी ध्यान रखना चाहिए और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने हेतु  जागरूक करते हुए सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी,नायब तहसीलदार प्राची, प्राचार्य बिपिन चंद्र राय, प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय, विनोद कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज मोहनसराय शिवानंद सिसोदिया, पीटीओ कन्हैया गुप्ता, लेखपाल व कानूनगो सहित तहसील के कर्मचारी गण शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9242


सबरंग