सामाजिक संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने SOS चौबेपुर में निदेशक पुरुषार्थ सिंह के साथ वहां का भ्रमण किया तथा सामाजिक हित मे किए जा रहे कार्यो के बारे मे जाना। श्री सिंह ने बताया कि निराश्रित बच्चे जिनका कोई आसरा नही है उन्हें अभिभावक बनकर संस्था सुखद वातावरण एवं अच्छी शिक्षा देकर योग्यतम बनाने का प्रयास करती है। यहां से निकले बच्चे अच्छी जगहों पर पदासीन हैं। उन्होने संकल्प परिवार को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर करते हुए भविष्य मे पुनः आने का आग्रह किया।
संकल्प परिवार की सहयोगी डाइटीशियन डा. निशा प्रकाश के निर्देशन मे SOS संस्था द्वारा गोद लिए एक गांव में वहां की स्थानीय महिलाओ के बीच "पाक कला प्रतियोगिता" का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं ने अपने बनाए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया। डा. निशा प्रकाश ने उन्हें खान-पान से सम्बंधित आवश्यक सलाह देते हुए बताया कि किस प्रकार वे उनके पास उपलब्ध अनाज और साग-सब्जी जैसे सरसो, पालक, बथुआ के साग इत्यादि से सुस्वादु भोजन का निर्माण कर अपने परिवार को सदैव स्वस्थ रख सकती हैं।
इस अवसर पर संकल्प परिवार की गीता जैन प्रतियोगिता मे प्रतिभागी महिलाओ में उपहार वितरित किए। उन्होंने SOS संस्था के कार्य की सराहना की। संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने SOS संस्था को साधुवाद देते हुए कि यहां की कार्य व्यवस्था का अवलोकन कर आनन्द की अनुभूति हुई। मानवता के विकास के क्षेत्र मे यहां बच्चो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कार्य निश्चय ही दैवीय कार्य है। भविष्य मे पुनः आने अवसर मेरे लिए गौरव की बात होगी।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से SOS की मिली, निदा, गुग्गुल तथा संकल्प परिवार के सुशांत श्रीवास्तव, अभय, अमित, राजकुमार उपस्थित रहे।
भवदीय