प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 13वीं पुण्यतिथि पर सपाईयों ने जिला/महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में समाजवादी आंदोलन में इनके योगदान की चर्चा की गई। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुवे महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे उन्होंने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा तथा राजनीतिक सक्रियता प्रदान की थी। जनेश्वर मिश्र समाजवादी आंदोलन के एक योद्धा व विचारक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।
विचार गोष्ठी का संचालन करते हुवे नि, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव एवं जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी सात बार केंद्रीय मंत्री रहे फिर भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और ना ही बंगला। उन्होंने गरीबों और शोषित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया यही कारण है कि उन्हें छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा व संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से अजय चौधरी, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, दीप चंद गुप्ता, अखिलेश यादव, हर्ष राजभर, संजय यादव, करिमुल्ला अंसारी, रामकुमार यादव, गोपाल पांडेय, मनोज यादव, सत्यनारायण यादव, सुभाष पाल, लल्लू यादव, जयप्रकाश पटेल, रितेश केशरी, सचिन प्रजापति, रवि यादव, होरीलाल गुप्ता, काशी नाथ यादव व विनोद शुक्ला ने विचार व्यक्त किए।