MENU

PNU क्लब के पूर्व सचिव कुमार सौरभ 420 और ₹80 लाख के हैं घोटालेबाज : अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष



 22/Jan/23

PNU क्लब के पूर्व सचिव कुमार सौरभ पर वाराणसी के थाना कैंट में ₹80 लाख 43 हजार 769.26 रूपये गमन और धोखाधड़ी का मुकदमा कायम होने से मचा हड़कंप

खबर है कि PNU क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने पूर्व सचिव कुमार सौरभ पर धारा 406, 408, 419, 420, 467, 468, 47, 504, 506, 120-B के अंतर्गत वाराणसी के कैंट थाने में बाकायदा कोर्ट के आदेश से FIR दर्ज करा कर हड़कंप मचा दिया है। ये वही कुमार सौरभ है जिन्होंने अशोक वर्मा के पूरे पैनल को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बदले में इन्हें वर्तमान सचिव विशाल जयसवाल ने क्लीन चिट देकर क्लब में बाइज्जत लाने में जुटे थे, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष अंबुज किशोर नारायण और उनकी टीम के प्रबल विरोध के बाद इनकी क्लब में वापसी नहीं हो सकी।
उस वक्त ऐसी हवा उड़ाई गई कि वर्तमान अध्यक्ष श्री अंबुज पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा के दबाव में ऐसा कर रहे हैं, लेकिन यहाँ तो मामला PNU क्लब के 80 लाख से ऊपर गमन करने का है।

कुल मिलाकर पूर्व सचिव कुमार सौरभ पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में दर्ज FIR के बाद लगता है उनका बचना नामुमकिन है, क्योंकि इनके विरोध में PNU क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा एक मजे हुए खिलाड़ी है। जिनके सामने पिछले लगभग डेढ़ दशक से जिसने भी मोर्चा खोला उसे आज तक क्लब प्रवेश नहीं मिला।
इस बारे में क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने क्लाउन टाइम से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि PNU क्लब के पूर्व सचिव कुमार सौरभ के द्वारा किये गए इतने बड़े घोटाले के लिए हमें हाईकोर्ट से लेकर रजिस्टार ऑफिस और स्थानीय न्यायालय में लंबी लड़ाई लड़नी पड़े तब जाकर FIR दर्ज हुआ ? क्लब की साख को बचाने के लिए आगे भी हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा करेंगे, भले ही क्लब की सत्ता जिनके भी हाथ में हो।

क्लाउन टाइम्स केवल किसी के विरुद्ध केवल FIR होने पर उसे दोषी नहीं मानता लिहाजा हमें इंतजार है पुलिस की तफ्तीश का तभी जाकर दूध का दूध और पानी का पानी होगा। हमें भी इंतजार होगा पूरी पड़ताल का।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3311


सबरंग